Anwar Ali - From Child Labourer To Pakistan's Latest Star

jassmehra

(---: JaSs MeHrA :---)
anvarali_1440150979-1.jpg

पाकिस्तान का एक क्रिकेटर इन दिनों खूब चर्चा में हैं। चर्चा का कारण श्रीलंका दौरे पर किया गया युवा क्रिकेटर का शानदार प्रदर्शन है। यहां बात अनवर अली की हो रही है। बहुत कम लोग जानते हैं कि पाकिस्तानी टीम के नए शाहिद आफरीदी कहे जा रहे अनवर अली कभी फैक्ट्री में बाल मजदूर हुआ करते थे। उनकी श्रीलंका दौरे पर टी-20 मैच में 17 गेंदों में 46 रनों की तूफानी पारी की जमकर तारीफ हुई। अनवर ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक समय में उनका जीवन कितना मुश्किल था। वे जुराब फैक्ट्री में बाल मजदूर के तौर पर काम करते थे। उन्होंने कहा, "मैं आज यहां हूं। ऊपरवाले का शुक्र है। मैं जुराब फैक्ट्री में काम करता था, लेकिन मैंने सपना देखा था देश के लिए खेलने का।"

कुछ ऐसा रहा स्ट्रगल
अनवर स्वात वैली में रहते थे। स्वात वैली में जब शरिया कानून लागू हुआ तो अनवर का परिवार कराची आ गया। एक तो नई जगह जाने पर जान-पहचान के लोग कम थे और दूसरी तरफ उनके पिता की जल्द ही मौत हो गई। पैसे की दिक्कत के कारण वे एक फैक्ट्री में काम करने लगे। उन दिनों उन्हें प्रतिदिन 150 रुपए मिलते थे। फैक्ट्री में काम करने के लिए जाते समय वह क्रिकेट खेलते बच्चों को देखा करते थे। ये वही स्वात वैली है, जहां मलाला यूसुफजई का घर है। यहीं वह तालिबान के हमले की शिकार हुई थी।

नाइट में ड्यूटी, दिन में क्रिकेट
उन्होंने अपने मालिक से खुद की नाइट शिफ्ट लगाने की गुजारिश की, जिसे फैक्ट्री मालिक ने मान ली थी। इससे उन्हें दिन में क्रिकेट खेलने का समय मिला। उसी इलाके के लोकल कोच आजम खान ने अनवर का टैलेंट पहचान लिया। आजम ने अनवर से ट्रायल देने को कहा। इस पर अनवर ने यह कहते हुए ट्रायल देने से इनकार कर दिया कि एक दिन की दिहाड़ी का नुकसान होगा। आजम ने उन्हें 150 रुपए देने का वादा किया तब जाकर अनवर ने ट्रायल दिया।

रोहित-पुजारा-जडेजा को कर चुके हैं आउट
अनवर 2006 में जूनियर वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे। वर्ल्ड कप के दौरान भारत के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 35 रन देकर 5 विकेट लिए थे। उन्होंने रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और रवींद्र जडेजा को आउट किया था।
 
Top