अन्ना को जंतर मंतर पर धरने की इजाजत मिली

$hokeen J@tt

Prime VIP
अन्ना को जंतर मंतर पर धरने की इजाजत मिली



नई दिल्ली।। पुलिस ने अन्ना हजारे और उनकी टीम को रविवार को जंतर मंतर पर धरना देने की इजाजत दे दी है। पुलिस का कहना है कि अन्ना की एक दिन के लिए धरना देने की मांग को मान लिया गया है। हालांकि, अन्ना और उनकी टीम से कहा गया है कि वे अपने साथ कोई वाहन न लाएं और हो सके तो मेट्रो या दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जंतर मंतर आएं।

नई दिल्ली जिले के एक पुलिस ऑफिसर ने बताया कि यह भी स्पष्ट कर दिया है कि धरने में अधिकतम 2500 लोग ही शामिल हो सकते हैं। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक की अन्ना धरने पर बैठ सकते हैं। टीम अन्ना को इस दौरान शांति बनाए रखने को कहा गया है। पुलिस का कहना है कि उस इलाके में वाहनों की पार्किंग के लिए उपयुक्त जगह नहीं है, इसलिए अन्ना और उनकी टीम से कहा गया है कि वह अपने साथ वाहन न लाएं और अपने समर्थकों को भी इस बारे में बता दें।

इस बारे में अंडरटेकिंग ली जा रही है। अन्ना हजारे संसद के शीतकालीन सत्र में जनलोकपाल बिल को पारित करने की मांग को लेकर धरना देंगे। पुलिस ने इस मामले में अपनी आगे की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि संसद के सत्र की वजह से नई दिल्ली के कई इलाकों में धारा-144 लगाई गई है, लेकिन जंतर मंतर के उस क्षेत्र में धारा-144 नहीं लगी है, जहां अन्ना ने धरना देने के लिए पुलिस से इजाजत मांगी है।

 
Top