अन्ना के अनशन पर अड़ंगा, पुलिस ने मांगा और ब&#

$hokeen J@tt

Prime VIP
अन्ना के अनशन पर अड़ंगा, पुलिस ने मांगा और ब्यौरा


नई दिल्ली।। अन्ना और बाबा रामदेव के पिछले आंदोलनों में बदनाम हो चुकी दिल्ली पुलिस इस बार एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। दिल्ली पुलिस ने टीम अन्ना को 27 दिसंबर से रामलीला मैदान में आंदोलन की इजाजत देने से पहले वहां आने वाले लोगों की अनुमानित संख्या और वीआईपी लोगों की लिस्ट सहित कुछ और ब्यौरा मांगा है।

दिल्ली के रामलीला मैदान का इलाका कमला मार्केट थाना क्षेत्र में आता है। टीम अन्ना को शुक्रवार को कमाला मार्केट के थाना प्रभारी की ओर से एक पत्र मिला, जिसमें 8 बिंदुओं पर स्पष्टीकरणमांगा गया है। पत्र में कहा गया है कि उन्होंने 28 नवंबर को पुलिस कमिश्नर (सेंट्रल क्षेत्र) विवेक किशोर को दिए आवेदन में इन बिंदुओं पर कोई जानकारी नहीं दी है। थाना प्रभारी प्रमोद जोशी ने अपने पत्र में लिखा है कि आपको सूचित किया जाता है कि आपने निम्नलिखित बिंदुओं पर स्पष्टीकरण नहीं दिया है। पुलिस ने टीम अन्ना से 27 दिसंबर 2011 से 5 जनवरी 2012 के बीच रामलीला मैदान में होने वाले समारोह में आने वाले लोगों की अनुमानित संख्या और हर दिन के कार्यक्रम का विवरण देने को कहा है। टीम अन्ना से यह भी कहा गया है कि वह कार्यक्रम में भाग लेने वाले विशिष्ट और अतिविशिष्ट लोगों के नाम और संख्या, स्वयंसेवकों की संख्या, भाषण का समय और भाषण देने वालों का नाम तथा बैठने की व्यवस्था के बारे में भी ब्यौरा उपलब्ध कराएं। पुलिस ने विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान मंच पर बैठने वाले लोगों के नाम और रामलीला मैदान के भीतर और बाहर खड़े किए जाने वाले वाहनों की संख्या के बारे में भी विस्तृत जानकारी देने को कहा है।

गौरतलब है कि अन्ना ने इससे पहले यह चेतावनी दी थी कि अगर मजबूत लोकपाल विधेयक पारित नहीं किया जाता है तो वह 27 दिसंबर से रामलीला मैदान पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने यह चेतावनी भी दी थी कि जिन 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं वह वहां कांग्रेस के खिलाफ प्रचार भी करेंगे।

टीम अन्ना ने इससे पहले दिल्ली नगर निगम का रूख किया था, क्योंकि 30 हजार की क्षमता वाले इस मैदान का जिम्मा एमसीडी के हवाले है। निगम ने टीम अन्ना को बताया कि उन्हें अपने कार्यक्रम के लिए 10 दिन मैदान के इस्तेमाल की इजाजत मिल सकती है क्योंकि मैदान के इस्तेमाल के लिए पहले ही कुछ आवेदन आ चुके हैं। अगर अन्ना हजारे रामलीला मैदान में अनशन पर बैठते हैं तो इस साल यह उनका इसी मैदान पर दूसरा और कुल मिलाकर चौथा अनशन होगा।
 
Top