अंगार कैसे आ गए?

Saini Sa'aB

K00l$@!n!
अंगार कैसे आ गए?
हर दिशा के हाथ में अंगार कैसे आ गए।
बेकफ़न ये लाश के उपहार कैसे आ गए।।

मोल मिट्टी के बिके हैं, शीश कल बाज़ार में।
दोस्तों के वेश में ,खरीदार कैसे आ गए।।

सरहदों के पार था अब तक लहू अब तक क़तल।
देखते ही देखते इस पार कैसे आ गए।।

सिर उठाती आँधियाँ, ये खेल होती हैं नहीं।
नमन करने को इन्हें लाचार कैसे आ गए।।

यही चले थे सोचकर कि अमन अब हो गया।
खून के बादल यहाँ इस बार कैसे आ गए।।
 
Top