$hokeen J@tt
Prime VIP
अमेरिकी हवाई अड्डे पर सिख को चाकू मारा
वॉशिंगटन।। भारत लौट रहे एक अधेड़ सिख को कैलिफॉर्निया हवाई अड्डे पर एक अंग्रेज ने चाकू मार दिया हालांकि पुलिस ने इस घटना को नफरत से जुड़ा अपराध नहीं माना है।
सिख पर फ्रेसनो योसेमिटे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चाकू से वार किया गया जिसकी वजह से वह घायल हो गया। घायल का नाम उजागर नहीं किया गया है। खबरों के मुताबिक, जब भारतीय व्यक्ति अपने ट्रासलेटर के साथ खड़ा था उस समय यह घटना घटी।
अखबार की खबर के मुताबिक, हमलावर और पीड़ित के बीच कोई कोई बातचीत नहीं हुई थी। हमलावर को फ्रेसनो काउंटी जेल में बंद किया गया है। फ्रेसनो सिटी पुलिस विभाग के लेफ्टिनेंट डॉन सकल ने बताया कि 26 वर्षीय हमलावर मिशेल डफर को हिरासत में ले लिया गया है। डफर को घातक हथियार से हमला करने के शक और हवाई अड्डे पर चाकू रखने के कारण गिरफ्तार किया गया है।