अमेरिका में रावण की वाहवाही


वाशिंगटन। मणिरत्**नम की बहुचर्चित फिल्म रावण को भारत में भले ही मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही हो लेकिन अमेरिका मीडिया में इसे खूब सराहा गया है।
अमेरिकी मीडिया ने इस फिल्म को एक बेहतरीन फिल्म करार दिया है। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अभिनीत यह फिल्म शुक्रवार को 35 देशों के 2200 से अधिक सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई।
सूत्रों के मुताबिक ऐश्वर्या ने इस फिल्म की सीता की भूमिका में एक चुनौतीपूर्ण किरदार निभाया है। अखबार का कहना है, फिल्म के वास्तविक नायक मणिरत्**नम हैं। फिल्म में उन्होंने दृश्यों के जरिए कहानी खूबसूरत ढंग से बयां की है। उनका बेहतरीन काम है। फिल्म में बेहतरीन रंग और जीवंत एक्शन हैं। मणिरत्**नम ने भारतीय पौराणिक कथा और बॉलीवुड के मसाले को बेहतरीन मिश्रण किया है।
वैराइटी ने अपनी समीक्षा में कहा, भारत के बेहतरीन फिल्मकारों में से एक मणिरत्नम ने इस फिल्म को बेहतरीन एक्शन दृश्यों को मिश्रित करके बड़ी रफ्तार दी है। बेहतरीन कलाकार और संवाद इस फिल्म को बॉक्स आफिस पर अच्छी कामयाबी दिला सकते हैं।
अमेरिका के एक अन्य प्रतिष्ठित अखबार ने ऐश्वर्या के अभिनय की खूब तारीफ की है। अखबार लिखता है, मणि और उनके साथियों ने बॉलीवुड प्रशंसकों को एक बेहतरीन फिल्म दी है। फिल्म में कैमरे का काम शानदार है और इसका क्लाइमेक्स भी मार्मिक है।


 
Top