Punjab News अकाली दल के लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल बना गु&#2

अकाली दल के लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल बना गुरदासपुर, सुखबीर बादल ने संभाली कमान


25_09_2017sukhbirsinghbadal-1.jpg
अकाली दल के लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल बना गुरदासपुर, सुखबीर बादल ने संभाली कमान
गुरदासपुर उपचुनाव के लिए अकाली दल के नेताओं ने कमर कस ली है। सुखबीर बादल ने अपने निवास पर अकाली नेताओं के साथ बैठक की और चुनाव प्रचार में जुटने को कहा।
जेएनएन, लंबी (श्री मुक्तसर साहिब)। गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव को भारतीय जनता पार्टी के साथ शिरोमणि अकाली दल ने भी प्रतिष्ठा का सवाल बन लिया है। शिअद इस सीट से भाजपा उम्मीदवार स्वर्ण सलारिया को जिताकर केंद्र सरकार के समक्ष अपना दबदबा कायम रखना चाहता है। यह वजह है कि प्रचार की कमान खुद शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने संभाल ली है।
सोमवार को सुखबीर ने अपने गांव बादल स्थित अपने निवास पर श्री मुक्तसर साहिब जिले के अकाली नेताओं के साथ बैठक कर गुरदासपुर उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई। साथ ही सभी नेताओं को मंगलवार को गुरदासपुर पहुंचने का आदेश दिया।


सुखबीर बादल ने करीब एक घंटा इन नेताओं के साथ बैठक की। सूत्रों के अनुसार इस बैठक संबंधी शिअद नेताओं को रविवार की रात को संदेशा भेजा गया था, जिसके चलते जिले भर के प्रमुख नेता दोपहर को गांव बादल में बादल निवास पर पहुंच गए।
बैठक में शिअद अध्यक्ष ने जिले भर के नेताओं से कहा कि उन्हें हर हालत में गुरदासपुर का उपचुनाव केवल जीतना ही नही हैं, बल्कि बड़ी लीड भी हासिल करनी है। प्रचार के लिए जिले भर के तमाम नेता अपने कार्यकर्ताओं को लेकर मंगलवार की सुबह ही गुरदासपुर पहुंच जाएं।
 
Top