आतंकी संगठनों से पाक के संबंध कायम

अमेरिकी थिंक टैंक ‘रैंड कॉर्प’ ने कहा है कि पाकिस्तान का संबंध अब भी आतंकवादी संगठनों के साथ है। इस संगठन ने पाकिस्तान को यह सलाह भी दी है कि उसे विदेशी और घरेलू नीति के हथियार के रूप में आतंक के इस्तेमाल के बजाय इससे पिंड छुड़ा लेना चाहिए, क्योंकि यह उसके लिए भारी पड़ सकता है।

‘रैंड कॉर्प’ ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा,‘कुछ आतंकी संगठनों का समर्थन करने के पाकिस्तान के फैसले का उल्टा असर पड़ा है और अमेरिकी नीति का एक अहम उद्देश्य यह होना चाहिए कि पाक ऐसे संगठनों को समर्थन देने से हाथ खींच ले।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका ने इस साल की शुरुआत में अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी और उसे आगे भी ऐसा ही करते रहना चाहिए। ‘पाकिस्तान क्या अमेरिकी असुरक्षित राज्य को सुरक्षित बना सकता है’ नाम की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवाद के इस्तेमाल की नीति कोई नई बात नहीं है।

और ऐसा जान पड़ता है कि परमाणु हथियार हासिल कर लेने के बाद पाकिस्तान भारतीय प्रतिक्रिया को नजरअंदाज कर आतंकवादी संगठनों का और समर्थन करने लगा। रिपोर्ट में विफल टाइम्स स्क्वायर बम हमले का उदाहरण देते हुए बताया गया है कि सरकार के साथ कुछ परोक्ष संबंध के बाद आतंकी संगठन किस प्रकार पाक की सीमा के बाहर आतंकी गतिविधि में शामिल हो सकते हैं।
 
Top