आसाराम जेल में बुलाना चाहते थे महिला वैद्&#235

♪ LaLLi ♪

Pêñdû™
जोधपुर। नाबालिग से रेप के आरोप में जेल में बंद आसाराम की महिला वैद्य से इलाज कराने की अनुमति से संबंधित याचिका कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दी। आसाराम ने सेशन कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उन्हें त्रिनाली शूल नामक बीमारी है जिसका इलाज नीता नामक वैद्य से कराने की अनुमति दी जाए। पिछले दो साल से नीता ही उनका इलाज कर रही है। आसाराम ने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए अदालत से अपील की थी कि रोजाना दो घंटे के लिए जेल में एक महिला वैद्य को उनकी जांच के लिए भेजा जाए।
इससे पहले, सेवादार शिवा के मोबाइल फोन से आसाराम की एक वीडियो क्लिप मिली है, जिसमें उनके साथ एक लड़की भी है। हालांकि मामले की जांच में जुटे डीसीपी अजय पाल लांबा ने इस तरह की कोई क्लिपिंग मिलने की बात से साफ इंकार किया है। उनके मुताबिक जांच के दौरान उन्हें कई अहम सबूत मिले हैं।
जोधपुर पुलिस ने आसाराम के अहमदाबाद स्थित आश्रम पर भी छापेमारी की है। वहीं पुलिस की गिरफ्त में आए सेवादार शिवा से हुई पूछताछ के बाद जिस 'ध्यान की कुटिया' की आड़ में सेक्स रैकेट चलने की बात सामने आ रही थी, वह अब सच दिखाई दे रही है। इस मामले में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को चिट्ठी भेजी है जिसमें आसाराम को आम कैदियों की तरह रखने और वीआईपी ट्रीटमेंट न देने की हिदायत दी गई है।



सूत्रों के मुताबिक पुलिस इसको भी एक अहम सबूत के तौर पर देख रही है। पुलिस ने शिवा को दो दिन पहले ही गिरफ्तार किया था। वहीं आसाराम की बेहद नजदीकी गुरुकुल की फरार वार्डन शिल्पी की तलाश में पुलिस की कई टीम लगातार ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि शिल्पी इस मामले में अहम जानकारियां दे सकती है। दूसरी ओर इस मामले के जांच में जुटे अधिकारियों की दी गई धमकी और जेल प्रशासन को मिली चिट्ठी को कोर्ट को भेजा गया है।
 
Re: आसाराम जेल में बुलाना चाहते थे महिला वैद्&

tharki baba
 
Top