आपके पास हैं खराब नोट तो यहां मिल सकता है 100 गुना तक दाम

kit walker

VIP
Staff member
दो सौ और दो हजार के कटे-फटे या घिसे नोटों को बदलने में बैंक या आरबीआई ने भले ही हाथ खड़े कर दिए हों, लेकिन सरकारी छापेखाने की गलती या टेक्निकल एरर में अपनी वैल्यू खो देने वाले नोटों और सिक्कों की बाजार में बड़ी कीमत है। बिना नंबरों का कोई नोट या फैंसी सीरीज वाले कुछ नोट आपको अपनी फेसवैल्यू के सौ गुने से भी ज्यादा कीमत दिला सकते हैं। करेंसी अगर एंटीक है तो कीमत कुछ भी हो सकती है।


ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट सोसायटी में चल रहे नेशनल न्यूमिस्मैटिक एग्जिबिशन में जहां देश और दुनिया की नई-पुरानी मुद्राओं की नुमाइश चल रही है, वहीं करंसी कलेक्टर और डीलर भी अपने दुर्लभ खजाने को भुना रहे हैं। यहां मिंट एरर वाले नोटों और सिक्कों की भी अपनी कीमत है। 100 रुपये का एक नोट जिस पर नंबर ही नहीं छपे, 8-10 हजार रुपये कीमत रखता है। एक तरफ हेड और दूसरी तरफ उसी के इम्प्रेशन वाले 1 रुपये के सिक्के के लिए लोग 3 से 5 हजार रुपये तक देने को तैयार हैं। फैंसी नंबर सीरीज वाले नोट मूल कीमत से सौ गुना महंगा बिक रहे हैं।

रॉयल न्यूमिस्मैटिक सोसायटी के प्रेसिडेंट मुकेश वर्मा ने कहा, ‘कीमत इनके दुर्लभ होने में है। आज रेयर करंसी की तरह ही एरर करंसी का बाजार भी फैलता जा रहा है। हम करंसी उसे कहते हैं, जिस पर एक डेट, वैल्यू और सरकारी प्रतीक चिन्ह हो। किसी प्रिंटिंग सीरिज में एरर की गुंजाइश लाखों में एक होती है और सरकार उस एरर के बदले उसे दोबारा नहीं छापती। कुछ एरर ऐसे भी हैं, जो शायद ही कभी रिपीट हों। ऐसे में जितना दुर्लभ एरर, उतना ज्यादा भाव।’

इस सिक्के के मिल जाएंगे 3 से 5 लाख रुपये
एक एग्जिबिटर ने बताया कि सन 1939 में दूसरे विश्वयुद्ध से पहले 1 रुपये के सिल्वर कॉइन की छपाई बंद कर दी गई थी। उस साल का सिक्का बहुत कम लोगों के पास है और उसे 2 से 5 लाख तक दाम मिल जाएगा। हालांकि अब बहुत से नकली सिक्के भी बाजार में आ गए हैं। एग्जिबिशन में करीब 100 देशों के नोटों और मुद्राओं की नुमाइश भी की गई है और सिक्कों के जरिए दिल्ली का इतिहास भी दर्शाया गया है।

अकबर ने 12 राशियों पर चलाए थे अलग-अलग सिक्के
एक मुद्राशास्त्री ने बताया, ‘अकबर ने हिंदू देवी देवताओं के अलावा 12 राशियों पर अलग-अलग सिक्के चलवाए थे। इनकी खोज अब भी चल रही है और अगर किसी के पास ऐसा एक भी सिक्का हो तो आज बाजार में उसकी कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा है।’ यहां ईसा पूर्व से लेकर हर काल और शासकों के चलाए सिक्कों का नजारा लिया जा सकता है।
 
Top