अब तो जीते टीम इंडिया

क्रिकेट में श्रेष्ठता के लिए एशिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट माइक्रोमैक्स एशिया कप आज से शुरू हो रहा है। भारत के वरिष्ठ खिलाड़ी टीम में वापस शामिल हो गए हैं। पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा तथा जीत दर्ज करने में हमें अधिक परेशानी नहीं होनी चाहिए।

इसके बाद शनिवार रात को भारत का मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होगा। वीरेंद्र सहवाग एवं गौतम गंभीर द्वारा पारी शुरू करने से हमारी बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी। सचिन तेंडुलकर को अभी और विश्राम की जरूरत थी।


अत: उसे टीम में शामिल नहीं किया गया है। जहीर खान, आशीष नेहरा, प्रवीण कुमार एवं हरभजन सिंह भारत के भरोसेमंद गेंदबाज हैं। सौरभ तिवारी, रोहित शर्मा, सुरेश रैना एवं विराट कोहली भारत के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं व उनसे बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद है।


भारतीय टीम काफी संतुलित है। श्रीलंका की टीम में सनथ जयसूर्या एवं अजंता मेंडिस को स्थान नहीं मिला है। उनके स्थान पर मुरलीधरन, हैराथ एवं सूरज रणदीव को शामिल किया गया है।

कुमार संगाकारा, तिलकरत्ने दिलशान एवं महेला जयवर्धने श्रीलंका के प्रमुख बल्लेबाज हैं तथा पारी को मजबूती प्रदान करने की काफी जिम्मेदारी उनके ऊपर रहेगी। टी-20 कप जीतने में असमर्थ रहने की वजह से पाकिस्तानी टीम इस बार जीतने की पूरी कोशिश करेगी। साथ बांग्लादेश टीम को भी हल्के से नहीं लिया जा सकता। वे किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखते हैं।
 
Back
Top