अब महाराष्ट्र के लड़के ने ठोके नॉटआउट 451 रन

$hokeen J@tt

Prime VIP
अब महाराष्ट्र के लड़के ने ठोके नॉटआउट 451 रन


नासिक।। इंदौर वनडे में वीरेंद्र सहवाग के रेकॉर्ड 219 रन के एक दिन बाद महाराष्ट्र के 17 साल के युवक ने नॉटआउट 451 रन ठोक डाले। महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज विजय जोल ने असम के खिलाफ अंडर-19 कूच बिहार क्रिकेट मैच में यह धमाकेदार पारी खेली।

मराठवाड़ा के जालना जिले के इस खिलाड़ी ने यह उपलब्धि दो दिन की बल्लेबाजी में हासिल की। जोल ने 467 गेंदों का सामना किया और 451 रन बनाए, जो कूच बिहार के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। उसने अपनी पारी में 55 चौके और दो छक्के जड़े।

युवराज का 11 साल पुराना रेकॉर्ड भी तोड़ा
जोल ने इसके साथ ही युवराज सिंह के इसी टूर्नामेंट में बनाए गए 358 रन के 11 साल पुराने रेकॉर्ड को भी तोड़ डाला। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट ने टीम इंडिया को रोहित शर्मा, मुरली विजय और उमेश यादव जैसे सितारे दिए हैं।

जोल ने मैच के बाद कहा, 'मैं सेशन दर सेशन अपनी पारी को प्लान कर रहा था। मैंने हर गेंद को उसकी मेरिट के मुताबिक खेलने की कोशिश की। मेरी यह रणनीति पूरी तरह कामयाब रही।' जोल ने कहा था कि मुझे पता था आज मेरा दिन है। मैंने इस मौके को भुना लिया।

पारी वीरू को समर्पित
क्या जोल को वीरेंद्र सहवाग की पारी से प्रेरणा मिली थी? जोल ने इस पर कहा, 'कल मैं उन्हें खेलते हुए नहीं देख पाया। लेकिन वह मेरे रोल मॉडल हैं। मैंने अपनी यह पारी उनको, अपने परिवार और कोच को समर्पित की है।'
 
Top