अब किस रूट पर लगेगा कितना ज्यादा किराया

preet_singh

a¯n¯i¯m¯a¯l¯_¯l¯o¯v¯e¯r¯
railbudget_140312q-1.jpg



बढ़े किराए के मुताबिक मुंबई-दिल्ली एसी-3 के किराए में 140 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। मुंबई-दिल्ली स्लीपर में 77 रुपए, दिल्ली-लखनऊ एसी का किराया 50 रुपए बढ़ा है। मुंबई-दिल्ली एसी-2 कोच में किराए में 220 रुपये की बढ़ोतरी की गई। मुंबई-दिल्ली एसी-1 में 310 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
दिल्ली-वाराणसी एसी-1 में 320 रुपए की बढ़ोतरी हुई है तो दिल्ली-कोलकाता एसी-3 में 155 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली-पटना स्लीपर कोच में 56 रुपए की बढ़ोतरी।दिल्ली-पटना एसी-1 में 332 रुपए की बढ़ोतरी। दिल्ली-पटना एसी-3 में 112 रुपए की बढ़ोतरी। दिल्ली-कोलकाता एसी-3 में 155 रुपये की बढो़तरी की गई है।
मुंबई-दिल्ली एसी-1 में 456 रुपए की बढो़तरी। मुंबई-दिल्ली एसी-2 में 220 रुपए की बढ़ोतरी। मुंबई-दिल्ली एसी-3 में 150 रुपए की बढ़ोतरी।
 
Top