अब दिल्ली में 19 रुपये से होगा ऑटो का मीटर डाउ


नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी के बाद मंगलवार को ऑटोरिक्शा के बढ़े हुए किराए का एलान कर दिया। ऑटोरिक्शा का न्यूनतम किराया अब पहले एक किलोमीटर के लिए 10 रुपये के बजाय पहले दो किलोमीटर के लिए 19 रुपये होगा। पहले दो किलोमीटर के बाद किराए में साढ़े छह रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ोत्तरी होगी जो इससे पहले तक साढ़े चार रुपये किलोमीटर था।
दिल्ली के परिवहन मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने संवाददाता सम्मेलन में ऑटोरिक्शा के किराए की बढ़ी हुई दरों की घोषणा की। प्रदेश के मंत्रिमंडल ने सोमवार को हुई बैठक में किराया बढ़ाने का फैसला लिया था। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने किराए में वृद्धि को जायज ठहराते हुए कहा कि सीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी होने के बाद सरकार के पास किराया बढ़ाने के अलावा और कोई चारा नहीं था।
 
Re: अब दिल्ली में 19 रुपये से होगा ऑटो का मीटर डा&#2

je mainu ijajat hove taan main delhi sarkaar nu gallan kadnia chaunda
delhi sarkar ki beep ki beep
 
Top