1700 रु में नोकिया का डबल सिम फोन

अगर आप भी डूअल सिम मोबाइल फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए। क्योंकि आने वाले दिनों में डूअल सिम मोबाइल हैंडसेट के बाजार में आपके लिए एक और ऑप्शन मौजूद होगा। जी हां, फिनलैंड की जानी मानी मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी नोकिया जल्द ही भारत में अपने दो एंट्री लेवल डूअल सिम हैंडसेट लांच करने वाली है। सूत्रों की मानें तो ये हैंडसेट दिवाली से पहले भारतीय बाजार में लांच कर दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इन दोनों मोबाइल हैंटसेट्स में एफएम रेडियो, एलईडी टार्च, वीजीए कैमरा और 1 हजार नंबर स्टोर करने वाले फोनबुक जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे। इसके साथ ही इन दोनों हैंटसेट्स मे नोकिया लाइफ टूल भी मौजूद होगा। इसके जरिए फोन पर ही हेल्थ टिप्स, दाल-चावल के भाव और मनोरंजन से जुड़ी खबरें भी मिल जाएंगी।


फिलहाल कंपनी डूअल सिम मोबाइल फोन के दो मॉडल भारतीय बाजार में उतार रही है। ये मॉडल्स हैं सी1 और सी2। माना जा रहा है कि सी1 की कीमत 1700 रुपए के आसपास होगी। वहीं सी2 की कीमत करीब 2,500 रुपए होगी।


मोबाइल फोन बनाने वाले ग्लोबल ब्रांड्स की बात करें तो भारत में फिलहाल सैमसंग ही इकलौती कंपनी है जो अपने डबल सिम वाले मोबाइल बेच रही है। और इनकी कीमत 3,200 रुपए से लेकर 9,600 रुपए के बीच है। सैमसंग के अलावा है माइक्रोमैक्स, लावा, एयरफोन जैसी कई देसी कंपनियां भी भारतीय बाजार में डूअल सिम मोबाइल फोन बेच रही हैं। और खास बात यह है कि इनकी कीमत भी बेहद कम है। लेकिन नोकिया के सी1 और सी2 के लांच के बाद इनकी बिक्री घट सकती है।
 
Top