भारतीयों पर हमले सहन नहीं करेंगे : ऑस्ट्रे&#23

भारतीय छात्रों पर लगातार हमलों से रिश्तों पर पड़ने वाले असर से चिंतित ऑस्ट्रेलिया के व
िदेश मंत्री स्टीफन स्मिथ मंगलवार को भारत आए। वह बुधवार को विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा, गृह मंत्री पी. चिदंबरम और मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल से मुलाकात करेंगे।

इस दौरान स्मिथ यह भरोसा दिलाने की कोशिश करेंगे कि ऑस्ट्रेलिया सरकार भारतीय छात्रों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद है और हमलावरों पर सख्त कार्रवाई करेगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत मानता है कि ऑस्ट्रेलिया सरकार हमलों को रोकने के लिए गंभीर है और वह जरूरी कदम उठा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि कृष्णा और स्मिथ आपसी रिश्तों के हर पहलू पर चर्चा करेंगे।

स्मिथ ने पत्रकारों से कहा कि भारतीयों पर हमलों के बारे में हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। भारतीय छात्रों पर जो हमले हुए हैं, वे खेदजनक हैं। ऑस्ट्रेलियाई संसद में भी मैंने माना था कि कुछ हमले नस्लीय थे। भारत रवाना होने से पहले स्मिथ ने कहा था कि एंटी टेररिजम पर ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी वाइट पेपर पर मैं भारतीय नेताओं से बात करूंगा लेकिन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बारे में कोई जानकारी न होने की बात की।

स्मिथ ने मंगलवार को वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा के साथ दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते के प्रस्ताव पर चर्चा की। दोनों देशों ने हाल में तेल एवं गैस क्षेत्र में सहयोग के कुछ समझौते किए हैं। लेकिन इस दौरे में ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री के साथ परमाणु मसले पर सहयोग के लिए यूरेनियम ईंधन की सप्लाई पर बातचीत नहीं होगी। इस बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने केवल यही कहा कि ऑस्ट्रेलिया जब परमाणु मसले पर सहयोग के लिए तैयार होगा, तब हम इस मसले पर बातचीत करेंगे।
 
Top