Punjab News बोरियों में गेहूं के साथ मिट्टी!

खाद्यान्नों में मिलावट का एक और घोटाला उस समय सामने आया जब फिरोजपुर में दूसरे राज्यों को भेजी जा रही गेहूं की बोरियों में मिट्टी मिली। जब गेहूं की ढुलाई के लिए लगाई गई स्पेशल मालगाड़ी मंे बोरियों को लादा जा रहा था तो बोरियों को उठाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हुक के कारण हुए छेद से गेहूं के साथ मिट्टी भी निकलने लगी।

यह देख वहां मौजूद अधिकारियों का माथा ठनका। इससे पहले लादी गई बोरियों की भी जांच की गई तो उनमें भी मिट्टी भरी हुई मिली। अधिकारियों ने तुरंत मामला अपने उच्च अधिकारियों और डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर कमल किशोर यादव के ध्यान में ला दिया।

पनसप का था माल

प्राथमिक जांच से पता चला है कि यह माल पनसप का था और 161 बोरियां अभी तक ऐसी निकाली गई हैं जिनमें मिट्टी भरी हुई थी। संपर्क करने पर कमल किशोर यादव और पनसप के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कामकाज देख रहे डीएस ग्रेवाल ने इसकी पुष्टि की। जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जिसमें डिप्टी डायरेक्टर फूड एंड सप्लाई करुणोश सिंह, डीएफएसी चढ्डा और तहसीलदार मनजीत सिंह शामिल हैं। यह कमेटी सारे स्टॉक की छानबीन करेगी और यह भी पता लगाएगी कि आखिर गेहूं की बोरियों में मिट्टी कैसे आई? मामला सामने आने पर पनसप के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

सूत्रों ने बताया कि साफ है कि बोरियों से गेहूं निकालकर उसमें मिट्टी डाली गई है ताकि बोरी का वजन कम न हो। यह गेहूं दूसरे राज्यों में जाना था इसलिए यह कहकर भी पीछा छुड़ाया जा सकता है कि संबंधित राज्य के अधिकारियों ने मिट्टी डाली हो। अधिकारियों का मानना है कि ऐसा केवल एक स्टॉक में नहीं होगा बल्कि और भी गोदामों मंे ऐसा होने की संभावना है।
 
Top