इच्छाधारी पर मकोका लगा, ददुआ से भी थे रिश्त&#2

देश का सबसे बड़ा सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार इच्छाधारी संत भीमानंद पर मकोका लगा दिया गया है। इस बीच खबर
है कि भीमानंद ने पूछताछ के दौरान डाकू ददुआ से अपने संबंधों की बात मान ली है। उसने हालांकि ददुआ के साथ किसी भी प्रकार की आपराधिक भागीदारी से इन्कार किया है।

पुलिस रिमांड पर चित्रकूट लाए गए भीमानंद से शनिवार देर शाम मानिकपुर थाने में पूछताछ की गई। मानिकपुर थाने के उपनिरीक्षक सुजान सिंह ने बताया कि भीमानंद ने मारे गए डकैत ददुआ से अपने अच्छे रिश्तों का खुलासा किया। उसने हालांकि ददुआ की आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की बात से इन्कार किया। सिंह के मुताबिक भीमानंद ददुआ द्वारा आयोजित भंडारों और धार्मिक अनुष्ठानों में भी शामिल होता था।

इस बीच दिल्ली पुलिस ने भीमानंद के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) की धाराएं लगा दी हैं। दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एच.जी.एस. धालीवाल ने बताया, 'हमने द्विवेदी के खिलाफ मकोका की धाराएं लगाई हैं।'

गौरतलब है कि मकोका के तहत आरोपी छह माह तक जमानत के लिए अपील नहीं कर सकता है। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त दर्जे का एक अधिकारी आरोपी के बयान दर्ज करता है, जिसे अदालत में सबूत के तौर पर पेश किया जाता है। सहायक पुलिस आयुक्त इस मामले की जांच करेंगे। सामान्यतया किसी मामले की जांच निरीक्षक करता है।
 
Top