इंग्लिश में भी ब्रिटिश से अच्छे हैं इंडिय&#234

भारतीय छात्र अपने स्कूल के ब्रिटिश छात्रों से पढ़ाई-लिखाई में बेहतर हैं। यहां तक कि अंग्रेजी के नॉलेज के मामले में भी वे ब्रि
टिश बच्चों से अव्वल हैं। चिल्ड्रन, स्कूल एंड फैमिली डिपार्टमेंट के मुताबिक प्रत्येक स्कूल में भारतीय और चीनी छात्र ब्रिटिश छात्रों की अपेक्षा हरेक सब्जेक्ट में बेहतर नंबर हासिल करते हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल जनरल सर्टिफिकेट ऑफ स्कूल एजुकेशन परीक्षा में 31 पर्सेंट इंडियन और 55 पर्सेंट चीनी स्टूडेंट ए ग्रेड लेकर पास हुए थे, जबकि 16 पर्सेंट ब्रिटिश छात्र ही परीक्षा पास कर पाए। इसी प्रकार अफ्रीकी अश्वेत समुदाय के छात्रों में यह पर्सेंट 14 और पाकिस्तान के छात्रों में 13 पर्सेंट रहा। प्रमुख अखबार डेली मेल ने ये डिटेल उजागर की हैं।

ए ग्रेड पाने वालों में चीन के ज्यादातर छात्र थे। 29 पर्सेंट चीनी छात्रों ने इंग्लिश में टॉप मार्क्स हासिल किए। इस मामले में भारतीय छात्रों का पर्सेंट 21, वाइट ब्रिटिश छात्रों का 11, ब्लैक अफ्रीकी छात्रों का 11 और पाकिस्तानी छात्रों का पर्सेंट 9 था। इसी तरह का फर्क बाकी सब्जेक्ट मसलन, ज्यॉग्रफी, हिस्ट्री, केमिस्ट्री, बायॉलजी, फिजिक्स, फ्रेंच और धार्मिक शिक्षा के विषयों में भी पाया गया।
 

*Sippu*

*FrOzEn TeARs*
Re: इंग्लिश में भी ब्रिटिश से अच्छे हैं इंडिय&

deepu vargeya ne naam roshneya sade desh da
:dr :P
 
Top