Icc वनडे रैंकिंगः टॉप-5 में पहुंचे हिटमैन रोहि

icc वनडे रैंकिंगः टॉप-5 में पहुंचे हिटमैन रोहित, विराट नंबर-1 पर





हिटमैन रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जबर्दस्त बल्लेबाजी का इनाम मिला है. आईसीसी के शीर्ष वनडे बल्लेबाजों में रोहित टॉप-5 में पहुंच गए हैं. रोहित ने नागपुर में सीरीज के आखिरी वनडे में 125 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके 5 छक्के रहे. 30 साल के मुंबई के इस हिटमैन ने कंगारुओं के खिलाफ पांच मैचों में सर्वाधिक 296 रन बनाए.




रोहित को करियर बेस्ट 790 की रेटिंग मिली है. लेकिन जहां तक उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की बात है, तो वे 2016 में तीसरे पायदान तक पहुंचे थे. फिलहाल रोहित ने चार स्थानों की छलांग लगाई है.
1. विराट कोहली, रेटिंग 877
2. डेविड वॉर्नर, 865
3. एबी डिविलियर्स 847
4. जो रूट 802
5. रोहित शर्मा 790
गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह टॉप-5 में अकेले भारतीय गेंदबाज हैं. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के 4 मैचों में 5 विकेट निकाले.
1. इमरान ताहिर 718
2. जोश हेजलवुड 714
3. कैगिसो रबाडा 685
4. मिशेल स्टार्क 684
5. जसप्रीत बुमराह 671
-लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर वनडे में 3 विकेट लेकर गेंदबाजों की रैकिंग में 7वें स्थान पर जा पहुंचे हैं. अक्षर 3 पायदान ऊपर चढ़े हैं.
टीम इंडिया नंबर- 1 पर आई
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 4-1 से जीत हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया एक बार फिर नंबर-1 पर आ गई है. 120 की रेटिंग के साथ वह शीर्ष पर है.
1. भारत, रेटिंग 120
2. द. अफ्रीका, 119
3. ऑस्ट्रेलिया 114
4. इंग्लैंड 114
5. न्यूजीलैंड 111
 
Top