भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, टेस&#

इंदौर. भारत ने वनडे सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने वनडे सीरीज में भी 3-0 की अपराजेय बढ़त ले ली। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 293/6 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 47.5ओवरों में 5 विकेट पर 294 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 1 टीम बन गई है। वो टेस्ट में पहले से नंबर वन टीम है। ऐसे आउट हुए इंडियन प्लेयर्स...

- टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े।
- भारत को पहला झटका 21.4 ओवर में गिरा, जब कोल्टर नाइल की बॉल पर रोहित शर्मा (71) को हिल्टर कार्टराइट (सब्स्टीट्यूट) ने कैच कर लिया।
- थोड़ी देर बाद ही 23.3 ओवर में भारत का दूसरा विकेट भी गिर गया। जब पेट कमिन्स ने अजिंक्य रहाणे (70) को lbw कर दिया।
- तीसरे विकेट के रूप में कप्तान विराट कोहली (28) आउट हुए। वे 34.3 ओवर में एश्टन एगर की बॉल पर फिंच को कैच दे बैठे।
- एक ओवर बाद ही केदार जाधव (2) भी आउट हो गए। 35.2 ओवर में केन रिचर्डसन की बॉल पर हैंड्सकोम्ब ने उन्हें कैच कर लिया। ये दोनों विकेट 3 रन के अंदर गिरे।
रोहित ने सिक्स से पूरी की फिफ्टी
- टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा ने काफी तेज बैटिंग की। वे 71 रन बनाकर आउट हुए।
- 62 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 6 चौके और 4 सिक्स भी लगाए। उन्होंने अपनी फिफ्टी 42 बॉल पर पूरी की थी।
- ये उनके वनडे करियर की 33वीं फिफ्टी रही। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये उनकी चौथी वनडे फिफ्टी रही।
- रोहित ने 12.6 ओवर में एश्टर एगर की बॉल पर सिक्स लगाते हुए मैच में अपने 50 रन पूरे किए थे।
रहाणे ने भी लगाई फिफ्टी
- मैच में दूसरे ओपनर अजिंक्य रहाणे ने भी फिफ्टी लगाई। जो उनके वनडे करियर की 21वीं फिफ्टी रही।
- उन्होंने अपने 50 रन 50 बॉल पर पूरे किए। जिसमें उन्होंने 7 चौके भी लगाए।
पंड्या ने भी लगाई फिफ्टी
- हार्दिक पंड्या ने भी मैच में ऑलराउंडर परफॉर्म करते हुए फिफ्टी लगाई। ये उनके वनडे करियर की चौथी फिफ्टी रही।
- उन्होंने अपने 50 रन 45 बॉल पर पूरे किए थे। जिसमें उन्होंने 1 चौका और 4 सिक्स भी लगाए।
ऐसी थी ऑस्ट्रेलिया की इनिंग
- मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 293 रन बनाए। जिसमें एरोन फिंच ने 124 और स्टीव स्मिथ ने 63 रन की इनिंग खेली। भारत की ओर से बुमराह और कुलदीप ने 2-2 विकेट लिए।
ऐसे गिरे थे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
- टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े।
- मेहमान टीम को पहला झटका 13.3 ओवर में लगा, जब हार्दिक पंड्या (42) ने डेविड वॉर्नर को बोल्ड करते हुए उन्हें पवेलियन भेज दिया।
- वॉर्नर को 7.1 ओवर में एक जीवनदान भी मिला था, जब विराट का थ्रो मिस होने पर वे रन आउट होने से बच गए थे। उस वक्त वे केवल 11 रन पर खेल रहे थे।
- टीम को दूसरा झटका काफी देर बाद 37.5 ओवर में लगा। जब कुलदीप यादव की बॉल पर एरोन फिंच (124) केदार जाधव को कैच दे बैठे।
- इसके बाद अगले दो विकेट लगातार दो बॉल पर गिरे। 41.6 ओवर में स्टीव स्मिथ (63) कुलदीप यादव की बॉल पर बुमराह को कैच देकर आउट हो गए।
- अगले ओवर की पहली बॉल यानी 42.1 ओवर में ग्लेन मैक्सवेल (5) को युजवेंद्र चहल की बॉल पर धोनी ने स्टम्पिंग कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 243/4 रन हो गया।
- पांचवां विकेट जसप्रीत बुमराह को 260 के स्कोर पर मिला। जब 45.3 में उन्होंने ट्रेविस हेड (4) को बोल्ड कर दिया।
- अगला झटका पीटर हैंड्सकोम्ब (3) के रूप में लगा। बुमराह की बॉल पर मनीष पांडेय ने बाउंड्री पर उनका बेहतरीन कैच ले लिया।
- भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवरों में 52 रन देकर 2 और कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 75 रन देकर 2 विकेट लिए। चहल और पंड्या को 1-1 विकेट मिला।
फिंच ने लगाई सेन्चुरी
- मैच में ओपनिंग करने उतरे एरोन फिंच ने शानदार बैटिंग करते हुए सेन्चुरी लगाई। वे 125 बॉल पर 124 रन बनाकर आउट हुए।
- ये उनके वनडे करियर की आठवीं सेन्चुरी रही। वहीं भारत के खिलाफ दूसरी सेन्चुरी रही। उन्होंने अपने 100 रन 110 बॉल पर पूरे किए थे।
- अपनी इनिंग में उन्होंने 12 चौके और 5 सिक्स भी लगाए। उन्होंने 50 रन 61 बॉल पर पूरे किए थे। पहले विकेट के लिए उन्होंने वॉर्नर के साथ 70 रन जोड़े।
- आउट होने से पहले उन्होंने दूसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ के साथ 154 रन की पार्टनरशिप की।
 

avi-jaat

Elite
Re: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, टे&#236

Pandey m pitar aa gya si;:hass
 
Top