इंग्लिश मीडिया भी परेशान ‘क्यों नहीं आए दर&#23

preet_singh

a¯n¯i¯m¯a¯l¯_¯l¯o¯v¯e¯r¯


भारत और इंग्लैंड के बीच मोहाली वनडे में दर्शकों की कमी कारण इंग्लिश मीडिया भी खोजता नजर आया। मैच के दौरान एक इंग्लिश मीडिया कर्मी ने एक भारतीय पत्रकार से पूछा कि क्या सचिन के टीम में न होने की वजह से लोग मैच देखने नहीं पहुंचे। हालांकि भारतीय पत्रकार ने कहा कि ऐसा नहीं है। दर्शक हैं लेकिन स्टेडियम पूरी तरह भर नहीं पाया। कारण जो भी रहा हो लेकिन सचिन फैक्टर इसमें शामिल नहीं। दूसरी तरफ मीडिया सेंटर में यह भी चर्चा रही कि अंग्रेज टीम भारतीय फैंस की ज्यादा फेवरेट कभी नहीं रही। पीटरसन, कुक और बोपारा को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर खिलाडिय़ों के चेहरे किसी को शायद ही याद हों। ये भी एक बड़ा कारण हो सकता है कि लोग मैच देखने नहीं पहुंचे। हा, अगर इंग्लैंड की जगह ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान या दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम होती तो फिर नजारा कुछ और ही होता। इस बात में इसलिए भी दम है क्योंकि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्टेडियम में दर्शकों की हमेशा भीड़ उमड़ती रही है।

टिकट तो बिके थे: पीसीए ने मैच से पहले और बाद में फिर दावा किया कि चेयर ब्लॉक, स्टूडेंट और वीआईपी ब्लॉक की टिकटे खूब बिकी थी। दर्शक इन ब्लॉक में कम क्यों आए अब यह समझ में नहीं आया। पीसीए के संयुक्त सचिव जीएस वालिया के मुताबिक लोग ज्यादा क्रिकेट देख कर उब गए हैं। अभी इंग्लैंड में टीम इंडिया खेल कर लौटी, फिर चैंपियंस लीग और तुरंत इंग्लैंड और इंडिया की सीरीज तो लोग इतना क्रिकेट देख कर थक गए हैं।

निंबस ने किया 42 हॉकी स्टेडियम का दौरा: जहां ट्राईसिटी में वनडे मैच का शोर था तो वहीं दिसंबर में होने वाली वल्र्ड हॉकी सीरीज के लिए निंबस की टीम चुपचाप सेक्टर 42 हॉकी स्टेडियम का दौरा कर गई। वीरवार को निंबस के इस प्रोजेक्ट से जुड़े लोग 42 हॉकी स्टेडियम पहुंचे और मैदान का जायजा लिया। इस दौरान स्टेडियम के फोटोग्राफ लिए गए और विभिन्न जगहों का मुआयन किया गया। निंबस की इस टीम के साथ भारतीय हॉकी टीम के फॉरवर्ड प्रभजोत सिंह भी थे। इसके अलावा चंडीगढ़ हॉकी एसोसिएशन के सचिव वाईपी वोहरा भी मौजूद रहे। बाद में शाम को निंबस की यही टीम मोहाली स्टेडियम में मैच देखने भी पहुंची। पहली बार पीसीए मोहाली में मैच देखने पहुंचे प्रभजोत सिंह ने भास्कर से बातचीत में कहा कि टीवी पर तो कई बार टीम इंडिया को देखा लेकिन पहली बार स्टेडियम आने का मौका मिला है। सच में काफी अच्छा लगा और कप्तान धोनी तो बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हॉकी की बात पर वापस लौटते हुए प्रभजोत ने कहा कि वल्र्ड हॉकी सीरीज का सभी को बेसब्री से इंतजार है। पीएचएल के बाद जो हॉकी में एक खालीपन सा आ गया था यह सीरीज उसे पूरा करेगी।
 
Top