“उड़ने वाली कार” अगले साल

'MANISH'

yaara naal bahara
उड़ने वाली कार का सपना अब सच होने जा रहा है। अमेरिकी कंपनी टेराफूजिया अगले साल के अंत तक ऐसी कार बाजार में उतारने की तैयारी में है। इस रोमांचक कार का डिजाइन और खास बातें जारी कर दी गई हैं।

दुनिया के सबसे नामी इंजीनियरिंग संस्थान एमआईटी के पांच इंजीनियरों ने जो पायलट बन गए हैं, यह कार डिजाइन की है। प्रोजेक्ट में उनके साथ कई बड़े एडवाइजर और प्राइवेट निवेशक जुड़े हैं।

यह कार ऐसी है कि किसी भी सड़क पर चल सकती और किसी भी हवाई पट्टी से उड़ सकती है। यह सड़क पर दौड़ते समय एक लीटर में 14.9 किलोमीटर की माइलेज देती है।

इस उड़न कार का अपना वजन 440 किलो है। यह लगभग 19 लीटर पेट्रोल में एक घंटा उड़ सकती है। सबसे बड़ी बात है कि उड़ते वक्त विमान के खराब होने की दशा में एक बड़ा पैराशूट निकल आएगा जो इसे बचाएगा। इस कार का नाम ट्रांजिशन है.
 

Attachments

  • flyingcar_2581_g.jpg
    flyingcar_2581_g.jpg
    10.4 KB · Views: 96
Top