होंडा जैज़ का हो गया मेकओवर

'MANISH'

yaara naal bahara
होंडा मोटर्स ने भारतीय बाजार में मौजूद अपनी इकलौती हैचबैक जैज़ को नए अंदाज में लांच कर दिया है। इसे नाम दिया गया है 'जैज़ एक्स' पुरानी जैज़ के मुकाबले इसमें बदलाव तो किए गए हैं। लेकिन कुल मिला कर इसे ‘कॉस्मेटिक चेंज’ ही कहा जाएगा। फ्रंट लुक की बात करें तो कार का फ्रंट ग्रिल पहले से बेहतर है। साथ ही इसमें टेल गेट स्पॉयलर भी लगाया गया है। लेकिन इसके अलावा जैज़ के एक्सटीरियर में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। और होंडा ने अपने इस हैचबैक के बेसिक लुक के साथ किसी तरह की छेड़ छाड़ नहीं की है। साथ ही इंजन में भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।


लेकिन नई जैज़ एक्स में बहुत सारे नए फीचर्स शामिल किए हैं। मसलन इसमें यूएसबी पोर्ट, फॉग लैंप, ड्राइविंग सीट एडजेस्टर, चारों पहियों में अलॉय व्हील के अलावा रियर पार्सल ट्रे भी दिया जा रह है। इसके अवाला होंडा ने जैज़ एक्स को एक नए रैली रेड कलर में भी उतारा है। कंपनी को उम्मीद है कि जैज़ का ये नया अवतार भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद आएगा। दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत है 7.53 लाख रुपए।


भारतीय ग्राहकों के लिए होंडा ने अपनी ये हैचबैक कार यहां जून 2009 में लांच की थी। लेकिन छोटी कार होते हुए भी इस पर बड़ी और सेडान कारों वाला प्राइस टैग लगा है। यही वजह है कि यूरोपीय बाजार में हैचबैक सेगमेंट में होंडा कंपनी को मजबूत जगह दिलाने वाली जैज भारतीय ग्राहकों को खास पसंद नहीं आई। लेकिन अब जैज़ के इस मेकओवर के बाद कंपनी को बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।
 
Top