रणबीर ने लांच की निसान की ‘माइक्रा’

जापान की ऑटो कंपनी निसान मोटर्स ने भारत में बनी अपनी पहली छोटी कार माइक्रा को लांच कर दिया है। इसे लांच किया बॉलीवुड की युथ ब्रिगेड के सितारे रणबीर कपूर ने, जो माइक्रा के ब्रैंड एम्बेसेडर भी हैं। माइक्रा में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है। फिलहाल माइक्रा के तीन वैरिएंट्स लांच किए गए हैं। एंट्री मॉडल एक्स ई की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3.98 लाख रुपये है। जबकी मिड मॉडल एक्स एल की एक्स शोरूम कीमत करीब 4.69 लाख और टॉप मॉडल एक्स वी की एक्स शोरूम कीमत करीब 5.29 लाख रुपए है। यह कार, शेव्रले की बीट और फोर्ड फिगो को तो सीधी टक्कर देगी है, मारुति सुजुकी की स्विफ्ट और रिट्ज, हुंडई की आई 10 और आई 20 से भी इसका मुकाबला होगा। माइक्रा की लांच के साथ ही भारत में कॉम्पैक्ट कार कटेगरी में प्रतिस्पर्धा और कड़ी हो गई है।

छोटी कारों के बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए निसान ने अपनी इस छोटी कार में लग्जरी कारों वाले कई फीचर्स भी दिए हैं। जिसमें की-लेस एंट्री, एयरबैग, वन पुश बटन स्टार्ट एंड स्टाप सिस्टम और इलेक्ट्रिक फोल्डेबल मिरर जैसे फीचर्स शामिल हैं। माइक्रा लाल, सफेद, नीले और सिल्वर समेत कुल छह रंगों में उपलब्ध होगी।

अब तक 2 हजार लोग माइक्रा की बुकिंग करवा चुके हैं। पहले साल में निसान मोटर्स ने माइक्रा की 80 हजार यूनिट्स बनाने का लक्ष्य तय किया है। इसकी लांच के मौके पर निसान की भारतीय इकाई, निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ व एमडी किमिनोबु ताकुयामा ने हुए कहा कि भारत में माइक्रा की पेशकश के साथ ऐतिहासिक शुरुआत हुई है। और छोटी कारों के बाजार में यह कार एक अलग पहचान बनाएगी। इस मौके पर ताकुयामा ने यह भी बताया कि कंपनी इसी साल माइक्रा का डीजल मॉडल भी लांच करेगी। जबकी अगले साल इसका सेडान मॉडल लांच किया जा सकता है।
 
Top