मर्सिडीज ने लांच की 2.5 करोड़ की कार

रफ्तार के दीवानों के लिए मर्सिडीज ने अपनी बेहतरीन कार एसएलएस एएमजी स्पोर्ट को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। इस कार में दो लोग सवार हो सकते हैं। और इसमें दरवाजे भी दो ही हैं। कंपनी का दावा है कि रफ्तार के दीवानों को यह कार खूब पसंद आएगी। महज 3.8 सेकेंड में ही यह कार 100 किलोमीटर प्रति धंटे की तफ्तार पकड़ लती है। और इसकी अधिकतम स्पीड 317 किलोमीटर प्रति धंटा है। इस कार में लगा है 6.3 लीटर का v8 इंजन। लेकिन इस खास के लिए कीमत भी मोटी चुकानी पड़ेगी। इसकी एक्स शोरूम कीमत है 2.5 करोड़ रुपए।

कंपनी ने इस कार को इसी साल दिल्ली में हुए ऑटो एक्स्पो में शो-केस किया था। कंपनी के मुताबिक लांच के पहले ही 6 लोगों ने यह कार बुक करवा ली थी। भारतयी ग्राहकों के लिए यह कार पुरी तरह इंपोर्ट की जा रही है। भारतीय लग्जरी कारों के बाजार में अपना दबदबा कायम रखने के इरादे से ही मर्सिडीज ने अपनी इस खास स्पोर्ट्स कार को भारत में लांच किया है।
 

ลgǝи†.47

Codename 47
2.5 crore which crosses 700,000 dollars mark for an AMG which is not worth
For that much
you can get much faster cars
140,000 dollars Nissan GTR R35, 0-100 in 3.6 seconds V6 Twin turbo
450,000 dollars Lamborghini Gallardo
250,000 dollars Audi R8
Aston martin DB9 and all that under 500,000 dollars

!! Dont buy its all WASTE anyways .. because you don't have good roads to burn the rubber
 
Top