पानी पर भी दौड़ेगी फोम से बनी कार

'MANISH'

yaara naal bahara
क्या आपने कभीं फोम की बनी कार देखी है? सुन कर आपको थोड़ा अटपटा लग रहा होगा कि भला कार फोम से कैसे बना सकती है। पर यह सच है, दरअसल लॉन बलार्ड नाम के एक अमेरिकी शख्स ने फोम से कार बना दी है। इस खास कार का नाम है स्पाईरा। इसमें कावासाकी मोटरसाइकल का इंजन लगाया गया है। और इसका वजह है मात्र 500 पाउंड। इस कार में 2 लोग सवार हो सकते हैं। और सबसे खास बात ये है कि यह कार पानी के उपर तैर सकती है।


लॉन का कहना है कि उनकी इस कार से सड़क हादसों में होने वाली मौतें भी काफी कम हो जाएंगी। क्योंकि फोम की कार से टकराने पर जान जाने की आशंका काभी कम हो जाती है।इस कार को बनाने में दो साल का वक्त लगा है। और इसे तैयार करने में 2 लाख डॉलर यानी करीब 90 लाख रुपए का खर्च आया है।
 

Attachments

  • foamcar_258_01_g.gif
    foamcar_258_01_g.gif
    42.5 KB · Views: 235
Top