सैमसंग ने अपने 48 हैंडसेट की ऑन-लाइन बिक्री ब&

KARAN

Prime VIP
जहां सभी मोबाइल कंपनिया अपने आन-लाइन रिटेलिंग पर जोर दे रही हैं वहीं गैजेट की दिग्गज कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने 48 हैंडसेट्स की ऑनलाइन बिक्री बंद करने का फैसला लिया है. सैमसंग ने अपने ऑफ-लाइन रिटेलर्स को टारगेट और प्रमोट करने का फैसला लिया हैं.

ये कदम कंपनी के लिए घाटे का सौदा भी हो सकता है क्योकि जहां श्याओमी और मोटरोला जैसी कंपनिया अपने बिक्री में ऑन-लाइन रिटेलर्स का ही सहारा ले रही है ऐसे में ऑन-लाइन बाजार की इस तरह अनदेखी करना लीडिंग स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग को मंहगा पड़ सकता है.

सैमसंग ने जिन 48 हैंडसेट्स की ऑन-लाइन बिक्री पर बंद की है उनमें कंपनी का सबसे बड़ा स्मार्टफोन गैलेक्सी अल्फा और नोट4 भी शामिल है. ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के लिए ये खुशखबरी हो सकती है क्योकि ऑन लाइन बाजार ने ऑफ-लाइन बाजार को काफी झटके दिए हैं ऐसे में सैमसंग जैसी बड़ी कंपनी का ये कदम उन्हें राहत दे सकती है.

ऑन-लाइन रिटेलर्स की ओऱ से यूजर्स को ढेरों ऑफर और डिस्काउंट दिया जाता है और इस लिए अब कस्टमर्स ऑनलाइन बाजार को ही पसंद करने लगे हैं
 
Top