शेयर बाजार को नहीं पसंद आया रेल बजट, गिरावट &#

ममता 'दीदी' ने लोकलुभावन रेल बजट पेश किया लेकिन उनका रेल बजट बाजार को रास नहीं आया। दिनभर बाजार एक छोटे से दायरे में घूमता रहा और
आखिरकार लाल निशान पर बंद हुआ। वहीं, डीलर्स का कहना है आम बजट से पहले तक बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। उधर, वायदा सौदों की एक्सपायरी नज़दीक होने के चलते भी बाजार वॉलैटाइल है।

बीएसई का सेंसेक्स 30.35 पॉइंट्स नीचे 16255.97 पर बंद हुआ। आज के कारोबार के दौरान इंडेक्स ने 16187.44 का लो बनाया और हाई रहा 16328.44 पॉइंट्स। वहीं, एनएसई का निफ्टी 11.45 पॉइंट्स नीचे 4858.60 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान इंडेक्स ने 4834.65 पॉइंट्स का लो छुआ और हाई रहा 4880.55 का।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स की बात करें तो इंडेक्स 0.49 परसेंट नीचे आया और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.70 परसेंट फिसला। सेक्टरल इंडेक्सेस की बात करें तो रीयल्टी इंडेक्स 0.98 परसेंट चढ़ा, आईटी इंडेक्स 0.05 परसेट चढ़ा। वहीं, हेल्थकेयर इंडेक्स 0.56 परसेंट फिसला और ऑटो इंडेक्स 0.21 परसेंट नीचे आया और पावर इंडेक्स 0.15 परसेंट लुढ़का।

दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के प्रमुख गेनर्स में मारुति सुज़ुकी (3.38%), ntpc(1.09%), टाटा पावर(0.82%), एसबीआई(0.64%), एल ऐंड टी(0.62%) और टीसीएस(0.52%) शामिल रहे। वहीं, सन फार्मा(-2.35%), m&m(-2.2%), आरकॉम(-2.09%), टाटा मोटर्स(-1.6%) और टाटा स्टील(-1.54%) नुकसान में रहने वाले शेयरों में प्रमुख रहे।
 
Top