एप्पल ने हिलाया नोकिया, सैमसंग को

'MANISH'

yaara naal bahara
सेलफोन निर्माता कंपनियां नोकिया, सामसुंग और एलजी इस समय एक अलग तरह के जंग में जुटी हुई हैं। उनकी कोशिश है कि ऐप्पल के आईफोन के तेज कदमों को रोका जाए। इस स्मार्टफोन ने उनके बाजार और रेवेन्यू पर कब्जा करना शुरू कर दिया है।हालांकि सेलफोन बाजार में स्मार्टफोन का हिस्सा महज 20 प्रतिशत है लेकिन इस सेगमेंट की खासियत यह है कि यहां कमाई दूसरों की तुलना में कई गुना ज्यादा है। एक और बात है कि यह 56 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है जबकि कुल सेलफोन बाजार की विकास दर 10 प्रतिशत ही है। इस बाजार के 70 प्रतिशत पर कब्जा रखने वाली इन कंपनियों को डर है कि स्मार्टफोन की तेज रफ्तार बिक्री उनकी कमाई में सेंध लगा सकती है। परंपरागत सेलफोन में अब वह कमाई रही नहीं। इसका पता इससे चलता है कि कभी बाजार पर एकछत्र राज करने वाली नोकिया का ब्रांड वैल्यू गिरकर 58 प्रतिशत रह गया है। मोटरोला और सोनी एरिकसन तो घाटे से जूझ रही हैं।


सामसुंग अपने गैलेक्सी एस को लांच करके स्मार्टफोन बाजार में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। नोकिया को अपने एन8 पर भरोसा है जो लोकप्रिय हो गया है। नोकिया के पास कई तरह के स्मार्टफोन हैं लेकिन उनकी बिक्री ऐप्पल के आईफोन के मुकाबले काफी कम है। लेकिन एलजी के लिए यह बड़ी समस्या है क्योंकि उसके पास ऐसा कोई फोन नहीं है। इस तिमाही में उसका एक फोन आने की उम्मीद है। लेकिन उसे हुआवेई जैसी कंपनियों से मुकाबला है जो सस्ते फोन बना चुकी हैं। मतलब साफ है ऐप्पल के आईफोन का मुकाबला करने वाली कंपनियों को एक ऐसा ही फोन लाना होगा।
 
हावेई का सबसे सस्ता थ्री जी फोन आते ही बाकी सारे थ्री जी बिकने बंद हो जायेंगे
 
Top