Punjab News एक फोन कॉल और लुट गए आप

युवाओं में जल्दी अमीर बनने के सपनों को ठग सरेआम कैश कर रहे हैं। मोटी रकम का लालच देकर युवाओं को ठगने के धंधा बखूबी पूरे राज्य में अंजाम दिया जा रहा है। लुभाने के लिए विज्ञापन दिया जाता है बॉडी मसाज, फ्रैंडशिप का, फोन करते ही मिलता है ऑफर सेक्स का।

एक दो नहीं दजर्नों रैकेट इस धंधे में रोज नए नए फोन नंबरों के साथ नए शिकार की तलाश कर रहे हैं। आश्चर्य इस बात का है कि मोटी कमाई के लिए युवा जिस्म फरोशी के धंधे के ऑफर को स्वीकार कर लेते हैं और ठगी के जाल में फंस जाते हैं। जब तक युवाओं को इनकी असलियत पता चलती है, तब तक ठग बहुत दूर हो चुके होते हैं।
शुरूआत होती हैं मसाज सेंटर और फ्रैंडशिप के विज्ञापन से। विज्ञापन की भाषा बहुत ही लुभावनी होती है। बेरोजगार और मोटी कमाई करने के इच्छुक युवा इनके जाल में फंसते ही चले जाते हैं। विज्ञापनों में दिया जाता है, हाई प्रोफाइल लेडिज, रिच गल्र्स, हाउस वाइफ की फुल बॉडी मसाज के लिए चाहिए ट्रेंड और अंट्रेंड ब्वाय। कमाएं एक हजार रुपये से लेकर 25000 प्रतिदिन तक।
विज्ञापनों की सच्चई जानने के लिए टीम ने फोन किए गए तो फ्रैडशिप और मसाज सेंटरों की सच्चाई खुलती चली गई। सभी फोन पर पहले रजिस्ट्रेशन, फिर सिक्यिोरिटी की बात की गई। आश्चर्य तो इस बात का है कि फोन पर पुलिस और प्रशासन से पूरी सेटिंग की बात की गई।
टीम से जो बातें हुई आपके सामने है। विज्ञापन में दिए गए नंबर पर हमने एक आम शहरी बनकर फोन किया तो फोन उठाने वाले पहले तो रांग नंबर बोलकर फोन काट दिया। फिर कुछ समय बाद फोन आया हमारे बारे में पूछा गया। दूसरी ओर फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम दिलवंत बताया और हमसे शारीरिक स्थिति, उम्र व इंट्रस्ट के बारे में पूछा। नाम पता पूछने के बाद संतुष्ट होने के बाद सीधे हाईप्रोफाइल सोसायटी की महिलाओं से सेक्स की ऑफर दी गई। बदले में छह हजार से लेकर बारह हजार की पेशकश की गई। हमने पुलिस द्वारा पकड़े जाने का डर जताया, तो बताया गया कि हमारी पुलिस से पूरी सेटिंग है और आपको खुद ही पिकअप किया जाएगा और ड्राप कर दिया जाएगा।
आप सुरक्षित रहेंगे और इसके लिए आपको पैसे भी ज्यादा मिलते जाएंगे। तो हमने हामी भर दी, लेकिन उधर से इसके लिए ग्रुप को ज्वाइन करने की फीस ढाई हजार और पांच हजार सिक्योरिटी बताई गई। जब उनसे मिलने की बात की गई तो, तो उन्होंने पहले एकाउंट में पैसे जमा करवाने की बात कही गई। पैसे डिपाजिट करवाने के लिए एकाउंट नंबर पूछा तो आईसीआईसी आई बैंक के एकाउंट नंबर ********8363 में पैसे जमा करवाने की बात कही। इसके बाद दिन भर दिलवंत सिंह के नाम का व्यक्ति फोन करके पैसे जमा कराने की बाबत पूछता रहा, जब उसको विश्वास दिला दिया कि उसके खाते में 7500 रुपये जमा करा दिए गए है तो उसके बाद उसने फोन ही स्विच ऑफ कर दिया।

मुर्गा फंसते ही बंद कर दिया मोबाइल नंबर

इस मामले की तह तक जाने के लिए जांच की गई तो कई और तथ्य भी सामने आए। मसलन ठगों के इस रैकेट ने एक दो नहीं दर्जनों नंबर हासिल कर रखे हैं, लेकिन बैंक का खाता एक ही है। ये एक नंबर को एक दिन ही काम में लाते हैं, जितने लोग फंसते हैं, उनसे ठगी कर ली जाती है और भविष्य के लिए नंबर बंद कर दिया जाता है। ठगी के शिकार जब भी उन्हें काल करेंगे तो नंबर स्विच आफ आएगा। बैंक एकाउंट भी बाहर का है, ऐसी स्थिति में उसके पास चुप होकर बैठने के अलावा कोई चारा नहीं रहता। आशंका ये है कि ये फोन नंबर फर्जी आईडी से हासिल किए गए हैं।

शर्म के कारण नहीं होती शिकायत

इन ठगों के खुले घूमने का सबसे बड़ा कारण ये है कि ऐसे मामलों में कोई शिकायत दर्ज नहीं होती। लोगों को लगता है कि मामला ऐसा है कि शिकायत करने से उनकी इज्जत नीलाम हो जाएगी।
 
Top