अनशन पर अन्ना हजारे और बाबा रामदेव

$hokeen J@tt

Prime VIP
अनशन पर अन्ना हजारे और बाबा रामदेव


नई दिल्ली।। करप्शन और ब्लैक मनी के खिलाफ अन्ना हजारे के साथ संसद मार्ग पर अनशन के दौरान बाबा रामदेव ने सरकार के खिलाफ हुंकार भरी है। रामदेव ने जहां fdi को ब्लैक मनी की चाबी कहा, वहीं आईपीएल पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आईपीएल में प्लेयर्स की नीलामी में ब्लैक मनी का इस्तेमाल होता है। उन्होंने सरकार के सामने 7 मांगें रखी हैं। रामदेव की ये सात मांगें हैं...

1-विदेशों में जमा 400 करोड़ रुपये के काले धन को वापस लाया जाए
2-काले धन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित किया जाए
3-भ्रष्टाचारियों को उम्रकैद या फांसी की सजा हो
4-करप्शन के मुद्दों को निपटाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बने
5-करप्शन के केस की 1 साल में सुनवाई हो
6-सरकारी काम तय सीमा में निपटाए जाएं
7- पांच सौ और हजार के नोट बंद किए जाएं


रामदेव ने कहा कि अगर सरकार एफडीआई का मूल स्रोत बता दे तो देश में 80 पर्सेंट ब्लैक मनी का पता लग जाएगा। उन्होंने एक कागज दिखाते हुए कहा कि देश में 20 लाख करोड़ रुपये का विदेशी निवेश हुआ है तो सरकार बताए कि इसका स्रोत क्या है? उन्होंने कहा एफडीआई की चाबी से ही ब्लैक मनी की वापसी का रास्ता खुलेगा।

आईपीएल पर उठाए सवाल
रामदेव ने आईपीएल टूर्नामेंट को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आईपीएल में भी ब्लैक मनी शामिल है। इसमें लड़के लड़कियां डांस करते हैं। योगगुरु ने कहा कि आईपीएल में सुरा-सुंदरी का खेल होता है और यहां खिलाड़ियों को ब्लैक मनी से खरीदा जाता है। उन्होंने कहा कि यह ब्लैक मनी देश के विकास में लगता तो देश की यह दशा नहीं होती और गरीबी नक्सलवाद, माओवाद तथा आतंकवाद जैसी समस्याएं भी न पनपतीं।

योग भी सिखाएंगे, भ्रष्टाचार भी मिटाएंगे।
बाबा रामदेव ने अपने चुटीले अंदाज में कहा कि वह योग भी सिखाएंगे और भ्रष्टाचार भी मिटाएंगे। रामदेव ने चार जून से अपने आंदोलन को किसी न किसी रूप में जारी रखने का संकेत देते हुए कहा कि शाम को चार बजे घोषणा की जाएगी कि कल से आंदोलन की रणनीति क्या रहेगी। उन्होंने कहा, 'इस देश में ब्लैक मनी वापस आकर रहेगी और जनलोकपाल के लिए भी आर-पार की लड़ाई जारी रहेगी।'

पीएम पर निशाना
प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए रामदेव ने कहा कि लोग उनकी व्यक्तिगत ईमानदारी की इज्जत करते हैं, लेकिन उन्हें अपनी लोकतांत्रिक, राजनीतिक और संवैधानिक ईमानदारी भी निभानी चाहिए। देश उनको व्यक्ति के रूप में नहीं सर्वोच्च राजनीतिक व्यक्ति के रूप में देखता है।

...हमसे भगवान भी खुश
तामपान में थोड़ी कमी का जिक्र करते हुए रामदेव ने कहा, 'जब भी कोई अच्छा काम होता है तो उससे भगवान प्रसन्न होते हैं आरै कल रात बारिश कर भगवान ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की है।' हिन्दुत्व की छवि से दूरी बनाने की कोशिश करते दिख रहे रामदेव ने दो-तीन बार मंच से कहा कि हमारे आंदोलन में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म और वर्ग के लोग जुड़े हैं। उनके मंच पर भी कुछ मुस्लिम नेता मौजूद थे।

...अर्थशास्त्र की किताबें लेकर चलता हूं
रामदेव ने कहा कि आंदोलन किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है। यह आंदोलन हम क्रोध और प्रतिशोध के साथ नहीं बल्कि पूरे होश और बोध के साथ कर रहे हैं। रामदेव ने यह भी कहा कि जो लोग आरोप लगाते हैं कि योगगुरु अर्थव्यवस्था की बात कैसे कर सकता है तो मैं बताना चाहता हूं कि मैंने योग के साथ अर्थशास्त्र का भी अध्ययन किया है और योग की किताबों के साथ अर्थशास्त्र की किताबें भी लेकर चलता हूं।
 
Top