इस शनिवार टीओआई का क्रेस्ट एडिशन अंतिम हो&#232

Arun Bhardwaj

-->> Rule-Breaker <<--
शनिवार को आने वाला टाइम्स आफ इंडिया का वीकेंड न्यूजपेपर क्रेस्ट अब बंद किया जा रहा है. 20 जुलाई को आखिरी एडिशन आएगा. यह घोषणा टीओआई को प्रकाशित करने वाली कंपनी बेनेट कोलमैन एंड कंपनी ने किया है. टीओआई ने क्रेस्ट एडिशन सितंबर 2009 में शुरू किया था. अपनी क्वालिटी के कारण यह काफी सराहा गया. बंद करने के पीछे एक मात्र कारण क्रेस्ट का प्राफिट न देना है.

बेनेट कोलमैने वालों की एकमात्र शर्त यही होती है कि जो भी प्रोडक्ट वो लांच करें, वह प्राफिटेबल हो. अन्यथा उसकी मौत तय है. यही कारण है कि बेनेट कोलमैन कंपनी लिमिटेड (बीसीसीएल) देश का सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाला मीडिया हाउस है. क्रेस्ट में काम करने वालों का क्या होगा, इसको लेकर बताया गया है कि जो भी लोग क्रेस्ट में कार्यरत हैं, उनका समायोजन टीओआई और ग्रुप के अन्य वेंचर्स में किया जाएगा. टाइम्स आफ इंडिया का क्रेस्ट एडिशन फिलहाल कुल दस शहरों से प्रकाशित हो रहा है. ये शहर हैं- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलोर, पुणे, अहमदाबाद, रांची, पटना और हैदराबाद.
 
Top