Spot-Fixing:BCCI Suspends Players

Bsg head banger

Bsg Head Banger
srishant_650_051613093830-1.jpg

Ajit ,Srishant,Chawla

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और आईपीएल टीम राजस्*थान रॉयल्*स के खिलाड़ी एस श्रीसंत को स्*पॉट फिक्सिंग के आरोपों में दिल्*ली पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. श्रीसंत के अलावा राजस्*थान रॉयल्*स के दो अन्*य खिलाड़*ियों अंजित चंदीला और अंकित चव्*हाण की भी गिरफ्तारी हुई है. सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई ने इन तीनों ही खिलाड़*ियों को सस्*पेंड कर दिया है.
दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने श्रीसंत और उनके 2 अन्*य साथियों को देर रात 2:30 बजे दक्षिण मुंबई के ट्राईडेंट होटल से आईपीसी की धारा 420 और 120-बी के तहत गिरफ्तार किया. इस मामले में राजधानी दिल्*ली से 3 और मुंबई से 4 सट्टेबाजों की भी धरपकड़ की गई है. इन खिलाड़ियों को गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा.

राजस्थान और मुंबई इंडियंस टीमों के बीच बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल मैच खेला गया था. उस मैच में राजस्थान की हार हुई थी. पुलिस को शक है कि मैच फिक्*स था. उस मैच में हालांकि अंकित चव्*हाण ही खेल रहे थे, जबकि श्रीसंत और अजित चंदीला मैच से बाहर थे. ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के पास इससे पूर्व कई मैचों में स्पॉट फिक्सिंग करने का इनके खिलाफ सबूत हैं. यही नहीं कहा जा रहा है कि मोहाली में पंजाब और राजस्*थान के बीच हुआ मैच भी फिक्*स था.

पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने ओवर फिक्सिंग के लिए पैसा लिए थे. खिलाड़*ियों ने कहा था कि वे एक ओवर में 20 रन देंगे. वहीं राजस्थान रॉयल्स की मालकिन शिल्पा शेट्टी ने कहा, 'हम इस मामले से खुद हैरान हैं. हम पुलिस की जांच में पूरी मदद करेंगे.'

राजस्थान रॉयल्स ने अपने बयान में कहा, 'हमें बताया गया है कि हमारे 3 खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में जांच के लिए हिरासत में लिया गया है. हम इससे हैरान हैं. हमारे पास इससे अधिक जानकारी नहीं है और इसी कारण हम दूसरी बातों की पुष्टि नही कर सकते.'

'हम इस मामले को लेकर बीसीसीआई के सम्पर्क में हैं. हमने साफ कर दिया है कि जांच में हम पूरा सहयोग करेंगे. राजस्थान रॉयल्स टीम प्रबंधन स्पॉट फिक्सिंग या फिर खेल को बदनाम करने वाले किसी अन्य तरह के मामले को लेकर कड़ा रुख रखता है.'

क्*या है स्*पॉट फिक्सिंग?
स्पॉट फिक्सिंग एक तरह की सट्टेबाजी है, जिसमें सट्टेबाज खिलाड़ी को मैच के दौरान ऐसे काम करने के बदले पैसे देते हैं, जिनसे मैच का परिणाम प्रभावित नहीं होता. मसलन इसके तहत खिलाड़ी पूर्व निर्धारित तरीके से जानबूझकर नो बॉल फेंक सकता है.

अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें. आप दिल्ली आजतक को भी फॉलो कर सकते हैं.



 
Top