Now pay online to get lpg at your home

kit walker

VIP
Staff member
एलपीजी गैस सिलिंडर के लिए अब आपको डिलिवरी बॉय को नकद नहीं देना होगा। देश में पहली बार*गैस सिलिंडर की पेमेंट ऑनलाइन करने की सुविधा मिलने वाली है। यही नहीं गैस सिलिंडर की बुकिंग के लिए मेट्रो की तरह से उपभोक्ताओं को स्मार्ट कार्ड की भी सुविधा दी जाएगी। तेल कंपनियों के मुताबिक यह योजना पाइपलाइन में है और जल्दी ही इसे अमल में लाया जाएगा।*

इंडिया ऑइल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एक सीनियर अधिकारी ने 'द हिंदू' को बताया कि यह डिजिटल इंडिया की ओर एक कदम है। अधिकारी ने बताया कि लोग अब बेहद आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। ग्राहक डेबिट/क्रेडिट कार्ड, इंटरनैशनल नेट बैंकिंग, पेटीएम, पेयूमनी और अन्य तरीकों से कर सकते हैं।*
12TH_CYLINDER_1718337f-1.jpg

अधिकारी ने बताया कि आज के दौर में अधिकतर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे लोगों के लिए एलपीजी सिलिंडर की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा काफी लाभदायी साबित होगी। अधिकारी ने बताया कि एक से दो महीने में इस योजना पर अमल शुरू हो जाएगा। ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देने पर विचार कर रही कंपनियों में इंडियन ऑइल, भारत पेट्रोलियम लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन शामिल हैं।*

ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कंज्यूमर mylpg.in पर अकाउंट बना सकते हैं। बुकिंग कराने और पेमेंट करने के बाद वेबसाइट पर ग्राहकों को एक वाउचर मिलेगा। इसके अलावा उन्हें बुकिंग करने और पेमेंट होने की पुष्टि के लिए मेसेज भी भेजा जाएगा। सब्सिडी का लाभ उठाने वाले कंज्यूमर्स को पहले बाजार दर पर ही मूल्य चुकाना होगा।

Sent from my oneplus x
 
Last edited:
Top