कीर्ति आजाद का ipl के खिलाफ अनशन

$hokeen J@tt

Prime VIP
कीर्ति आजाद का ipl के खिलाफ अनशन



नई दिल्ली।। आईपीएल के खिलाफ विरोध के सुर तेज होने लगे हैं।पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने रविवार को राजधानी में आईपीएल को बंद करने की मांग करते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी। इस मौके पर आजाद ने हरभजन सिंह का नाम लिए बिना कहा कि थप्पड़ वाले प्रकरण पर संबंधित खिलाड़ी पर एक टूर्नामेंट के लिए नहीं बल्कि आजीवन बैन लगना चाहिए।

कीर्ति आजाद ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में बाहर अनशन शुरू किया। उन्होंने मांग की कि लगातार विवादों में घिरी इंडियन प्रीमियर लीग को बंद किया जाए। उन्होंने कहा, 'जो भी ये सब देख रहे हैं, उनसे मेरा एक सवाल है। क्या इसमें पारदर्शिता नहीं होनी चाहिए? खेलों में इतनी राजनीति हो रही है।'

उन्होंने कहा, 'क्रिकेट हमारे देश में धर्म की तरह है लेकिन यह जानकर दुख होता है कि युवा खिलाड़ी आईपीएल में खेलना चाहते हैं लेकिन देश के लिए नहीं।' एक अन्य पूर्व क्रिकेटर विवेक राजदान भी इस मौके पर मौजूद थे।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आजाद ने कहा कि आईपीएल और बीसीसीआई में पारदर्शिता होनी चाहिए और आईपीएल में जो कुछ हो रहा है, उसके लिए सरकार, बीसीसीआई और आईपीएल की संचालन परिषद जिम्मेदार हैं।

 
Top