भारत बातचीत को राजी न हुआ तो पाक जंग लड़ेगा: &

हाल ही में भारत के पहल पर भारत-पाक विदेश सचिवों के लेवल पर हुई बातचीत के बावजूद जमात उद दावा के चीफ हाफिज सईद ने कहा है कि भार
त जंग चाहता है...अगर वह बातचीत के लिए तैयार नहीं होगा तो पाकिस्तान को हर कीमत पर जंग लड़नी होगी।

एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान जब सईद से 26/11 के हमलों में उसका हाथ होने की बात पूछी गई तो सईद का जवाब था - पहले भारत को यह बात कोर्ट में साबित करने दो, मैं सब कुछ मानने के लिए तैयार हो जाऊंगा। जब उससे यह पूछा गया कि क्या भारत के खिलाफ जिहाद के लिए लोगों को कश्मीर जाना चाहिए, उसने कहा - मेरे दिमाग में इस बात को लेकर कोई शक या दो राय नहीं है। उसने ये भी कहा कि इस बात में भी कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान सरकार कायर है।

गौरतलब है कि 2008 में हुए मुंबई अटैक के बाद पहली बार 25 फरवरी को पाकिस्तान और भारत के विदेश सचिवों के बीच नई दिल्ली में बातचीत हुई थी। हालांकि इसमें कोई ठोस बात नहीं उभर पाई थी, लेकिन अमन की आशा जगाने के लिए उठे इस कदम की दुनिया ने तारीफ की थी।

इंटरव्यू के दौरान सईद ने अपना चेहरा ढका हुआ था, क्योंकि उसके मुताबिक कैमरे के सामने फिल्म बनवाना शरिया के खिलाफ है। सईद लश्करे-तैबा का भी फाउंडर है। जेयूडी को यूएन ने दिसंबर 2008 में आतंकवादी संगठन करार दिया था, तभी से लाहौर में वह नजरबंद है।
 
Top