गुलाब की खूशबू और होली का रंग से गुलजार हुआ &#

चंडीगढ़ रोज फेस्टिवल के तीसरे और अंतिम दिन रोज गार्डन में जनशैलाव उमड़ता रहा। रविवार को दिन चढ़ने के साथ साथ लोगों का हुजूम रोज गार्डन की ओर रूख कर रहे थे। रोज फेस्टिवल में जहां गुलाब की खूशबू लोगों को अपनी ओर खींच रही थी वहीं आने वालों लोग होली के रंग में रंग रहे थे।

इस मौके से कोई चूकना नहीं चाहते थे। वहीं मौके को रंगीन बनाने के लिए ब्रज बम रसिया नगाड़ा पार्टी बीन, बांसुरी और नगाड़ा के साथ होली, रसिया, धमाल गायन ने लागों को मेला के रंग में रंग कर झूमने के लिए विवश कर दिया।


वहीं राजस्थानी संस्कृति से लबरेज कच्ची घोड़ी नृत्य से वीर तेजा जी महाराज का नौटंकी विधा में गुणगान ने लोगों का मनोरंजन किया। इस मौके पर मेला आने वाले हर पल को कैद करने में लगे हुए थे कोई कैमरे से विडियो रिकार्डिग कर रहा था तो मोबाइल से ही शुट करने में लगा रहा।


इस मौके पर वहीं संख्या में कॉलेज और स्कूल के बच्चों ने रोज क्वीज ओर पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। वही इस मौके पर लेजरवैली सेक्टर 10 में चंडीगढ़ के कलाकारों ने सदाबहार नगमों के गायन से आने वालों का स्वागत किया।
 
Top