ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने ली सिक्युरिट&

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर असोसिएशन ने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले अपने खिलाड़ियों को इस टी-ट्वेंटी लीग में सुरक्षा के लिए किए जाने वाले उपायों की जानकारी दी। एसीए के च
ीफ एग्जिक्यूटिव पॉल मार्श ने आईपीएल की विभिन्न फ्रेंचाइजी से कंट्रैक्टेड क्रिकेटरों से मुलाकात की और मशहूर सिक्युरिटी एक्सपर्ट रेग डिकासन की तैयार की गई रिपोर्ट सौंपी। आईपीएल खिलाड़ी साइमन कैटिच (किंग्स इलेवन पंजाब) और शान टैट (राजस्थान रॉयल्स) के सिक्युरिटी को लेकर भारत जाने को लेकर चिंता जताए जाने के बाद यह बैठक आयोजित की गई।

मार्श ने बैठक के बाद कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर असोसिएशन ने अधिकतर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें स्वतंत्र सिक्युरिटी एक्सपर्ट की रिपोर्ट सौंपी। ये रिपोर्ट ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यू जीलैंड और साउथ अफ्रीका क्रिकेटर असोसिएशंस ने तैयार की है। स्वतंत्र सिक्युरिटी रिपोर्ट ने आईपीएल-3 की सुरक्षा से जुड़े कुछ पहलुओं पर चिंता जताई है।' मार्श ने कहा कि इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यू जीलैंड क्रिकेटर असोसिएशन अपने खिलाड़ियों से इस मसले पर बात करेंगे। इसके बाद आईपीएल आयोजकों को लेटर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा, 'अब सभी खिलाड़ी असोसिएशन अपने खिलाड़ियों से मिलेंगे। इसमें उन चिंताओं पर बात की जाएगी, जो खिलाड़ियों ने रखी है।'

इस बीच न्यू जीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स असोसिएशन ने भी आईपीएल से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं को दोहराया है। असोसिएशन के प्रमुख हीथ मिल्स ने कहा, 'हमारे खिलाड़ी भारत जाने को लेकर आशंकित हैं। सिक्युरिटी प्लान बनाना एक बात है और उस पर बखूबी अमल करना दीगर बात है। आईपीएल बारह शहरों में खेला जा रहा है लिहाजा सुरक्षा के पहलू को लेकर चिंता बेमानी नहीं है।' न्यू जीलैंड के क्रिकेटर शेन बॉन्ड और रोस टेलर भी भागीदारी का फैसला बाद में करेंगे। उधर, आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने खिलाड़ियों के असोसिएशंस से बातचीत से इनकार कर दिया है।

दूसरी तरफ, सिक्युरिटी को लेकर चिंता जताने वालों में साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रेम स्मिथ का भी नाम जुड़ गया है, जिन्होंने कहा है कि उनके हमवतन खिलाड़ी भी भारत जाने को लेकर चिंतित हैं। कोलकाता में दूसरे टेस्ट में उंगली की चोट के कारण स्वदेश लौटने वाले स्मिथ ने कहा, 'आईपीएल के सुरक्षा मुद्दों को लेकर चिंतित हैं। यह बड़ा टूर्नामेंट है, जिससे काफी खिलाड़ी, स्टेडियम, होटेल और यात्रा इंतजाम जुड़े हैं। हमारे खिलाड़ी असोसिएशन से इस टूर्नामेंट के लिए हमें जो मदद और सहयोग मिला है वह हमारे लिए काफी अहम है। फिलहाल सभी स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं।'
 
Top