सोमवार आते ही पानी-पानी हो जाती हैं इस देश क&#

Miss Alone

Prime VIP
भारत में सोमवार के प्रति लोगों की अलग-अलग धारणायें हैं. काम पर जाने वालों के लिये यह आलस्य भरा दिन होता है. रविवार की छुट्टी के बाद अगले दिन ऑफिस जाते वक़्त लगता है जैसे मन पर कोई बोझ हो! वहीं व्रत रखने वाली लड़की और महिलाओं के लिये यह त्रिशूलधारी शिव का दिन होता है. इस दिन शिव भक्त एकत्रित हो शिव महिमा की चर्चा करते हैं. सावन के सोमवार का महत्तव शिव भक्तों के लिये और विशिष्ट स्थान रखता है.

monday-1.jpg


सोमवार को जो मनोदशा कर्मचारियों की होती है लगभग वैसी ही स्कूल जाने वाले बच्चों की होती है. लेकिन मध्य यूरोपीय देशों जैसे पॉलैंड, चेक गणराज्य और पूर्वी यूरोप के देश यूक्रेन में इस सोमवार का अलग महत्तव है. यूक्रेन के लड़के उस विशिष्ट सोमवार को लड़कियों के ऊपर पानी फेंक उन्हें सिर से लेकर पैर तक भिगो देते हैं. वहाँ ईसाई धर्म के मुख्य धर्म बन जाने पर वेट मंडे को ईसाईयों के रस्म के तौर पर अपना लिया गया है. वेट मंडे का संबंध पापों को धोने से है.

image20-1.jpg


ईस्टर के दूसरे दिन लड़के बोतल और बाल्टियों में पानी भरकर लड़कियों का पीछा करते हैं और उन पर पानी उड़ेलते हैं. मूल परम्परा के अनुसार गाँव की सबसे सुंदर लड़की को भिगोया जाता है. हालांकि वर्तमान प्रचलन है कि लड़के किसी भी लड़की का पीछा कर उन्हें भिगोते हैं. ऐसा करते समय कई बार वो बाल्टियाँ कार के शीशों पर फेंक देते हैं.

image45-1.jpg


वैश्विक स्तर पर जल की कमी के बावजूद यूक्रेन के युवक बेफिक्र होकर इस पुरानी परम्परा की आड़ में जल बर्बाद करते हैं. इस सोचनीय स्थिति पर सफलता पाने के लिये युवकों को इस पुरानी परम्परा को समाप्त करने के विषय में सोचना चाहिये
 
Top