पाकिस्तान संसद में गूंजेगा सिखों के कत्ल&#2375

तलिबान आंतकियों की बेरहमी का शिकार माहल सिंह व जसपाल सिंह के कत्लेआम की गूंज पाक संसद में गूंजेगी। पाक सांसदों ने उक्त घटना के खिलाफ संसद में आवाज बुलंद करने का फैसला किया है। यह खुलासा पेशावर संसदीय सीट से सांसद डा. अरीश ने किया।

रविवार को पाक रवाना होने से पहले श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए डा. अरीश ने कहा कि अगले माह होने वाले सैशन में यह मामला उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार से तालिबान प्रभावित इलाकों के सिखों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की मांग की जाएगी।


माहल सिंह व जसपाल सिंह के परिजनों को मुआवजा दिलाया जाएगा। उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। डा. अरीश ने कहा कि इस मसले को लेकर उन्होंने आंतरिक मामलों के विभाग के उच्च अधिकारियों से विचार-विमर्श किया था। इस दौरान उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तारी व सिखों को सुरक्षा प्रदान करने की हिदायत दी थी।


उन्होंने कहा कि वह अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली कुछ माह में स्वात घाटी में हुई तालिबानी आतंकी घटनाओं के कारण 5 हजार से अधिक हिंदू व सिख यहां से पलायन कर गुरुद्वारा पंजा साहिब व आसपास बस चुके हैं।


दरबार साहिब के सूचना केंद्र में सूचना अधिकारी गुरबचन सिंह व जसविंदरसिंह जस्सी ने डा. अरीश व अन्यों को सिरोपा, माडल व धार्मिक किताबों का सैट देकर सम्मानित किया। बाद में वह सहयोगियों के साथ अटारी सीमा से पाक रवाना हो गए।
 
Top