सज्जन मामले में संसद की कार्यवाही रोकेंग&#2375

चंडीगढ़. 1984 के दंगों के आरोपी सज्जन कुमार को जमानत मिलने से खफा शिअद (ब) अपने और समर्थक दलों के सासंदों के साथ मिलकर संसद की कार्यवाही रोकेगा।


इस दौरान प्रधानमंत्री से जवाब मांगा जाएगा कि यूपीए सरकार ने सज्जन को जमानत लेने के लिए खुला समय क्यों दिया। कोर्ट के आदेश के बावजूद सीबीआई ने आरोपी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया। यह ऐलान शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल ने शनिवार को जारी एक बयान में किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सीबीआई के इस व्यवहार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी और केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण लेने के लिए आदेश प्राप्त करेगी।


सुखबीर ने आरोप लगाया कि यूपीए सरकार वास्तव में हजारों सिखों के तथाकथित हत्यारे के लिए राजनीतिक ढाल बनी हुई है। सीबीआई द्वारा सज्जन कुमार को गिरफ्तार न करने के संबंध में भी सरकार की चुपी शर्मनाक है।


यह भी हैरानीजनक है कि यूपीए सरकार ने उसको ‘जैड’ सुरक्षा उपलब्ध करवाई है जबकि सीबीआई कह रही थी कि उसे नहीं पता सज्जन कुमार कहां है जबकि सज्जन कुमार दिल्ली में खुलेआम घूमता रहा है। सुखबीर ने कहा कि अगर सज्जन कुमार लापता हो गया था तो क्या उसको मिली ‘जैड’ सुरक्षा के सारे सुरक्षाकर्मी भी लापता हो गए थे। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री से भी आरोपी को ‘जैड’ सुरक्षा मुहैया करवाने संबंधी जवाब मांगा गया है।
 
Top