Punjab News नकल नहीं रुक सकती शिक्षामंत्री के हाथ खड़&#237

जालंधर. पंजाब में नकल रोकना मुमकिन नहीं। कारण, नकल लोगों के खून में बस चुकी है। लोग फ्लाइंग दस्तों का रास्ता रोककर परीक्षा केंद्र में आने का कारण पूछने लगे हैं। नकल रोकना शिक्षा विभाग के बस का नहीं रहा।

यह बात राज्य के शैक्षणिक ढांचे को पटरी पर लाने के दावा करने वाली शिक्षामंत्री डा. उपिंदरजीत कौर ने शनिवार को कही। प्रैस क्लब में मीडिया से मुखातिब शिक्षामंत्री ने नकल रोकने में असमर्थता जताई। वहीं प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा का अधिकार कानून लागू करने के मुद्दे पर शिक्षामंत्री ने साफ किया कि कई स्कूलों में व्यवस्था लागू करने में दिक्कत आ रही है।

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों को खर्च देने की बात के बावजूद प्राइवेट स्कूल अपनी 30 फीसदी सीटें आर्थिक तौर पर कमजोर विद्यार्थियों को देने को तैयार नहीं हैं। यही कारण है कि प्रत्येक विद्यार्थी को शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित करना मुश्किल हो रहा है। ज्यादा आयु के विद्यार्थियों का भी शिक्षा का अधिकार कानून से फायदा हो, इसके लिए ब्रिज कोर्स करवाए जाएंगे। इसके तहत10-12 साल के छात्रों को पहली से पढ़ाई शुरू करवाने के साथ ही ब्रिज कोर्सेस करवाए जाएंगे।
 
Top