आपत्तिजनक चुटकुलों को लेकर गूगल पर जुर्म&#2366

ब्राजील की एक कोर्ट ने अमेरिकी इंटरनेट सर्च इंजन गूगल पर, उसकी सोशल नेटवर्किंग साइट ऑर्कुट पर आपत्तिजनक चुटकुलों को सेंसर न क





रने की वजह से जुर्माना किया है।

उत्तरी राज्य रोंदोनिया की एक अदालत ने मंगलवार को गूगल को उतने दिनों तक 2,700 डॉलर प्रति दिन के हिसाब से भुगतान करने के लिए कहा है जितने दिनों से आपत्तिजनक चुटकुलों वाले पेज ऑर्कुट पर हैं।

कोर्ट ने गूगल को यह भी कहा है कि अब वह ऐसी सामग्री ऑर्कुट पर न डाले। गूगल की यह दलील कोर्ट ने खारिज कर दी कि कंपनी के पास ऑर्कुट की निगरानी के लिए न तो प्रौद्योगिकी आधारित उपाय है और न ही कर्मचारी हैं।

ब्राजील में ऑर्कुट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या काफी है।
 
Top