हैरोइन के साथ पाकिस्तानी सिमकार्ड

पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी और तस्कर अब हेरोइन और जाली नोटों के पैकेटों के साथ पाक मोबाइल कंपनियों के सिमकार्ड भेज रहे हैं। सुरक्षा एजैंसियों को पिछले कुछ समय में ऐसे 45 सिमकार्ड हाथ लगे हैं।

सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय आतंकी और तस्कर इन सिमकार्ड का इस्तेमाल पाक में बैठे अपने आकाओं से संपर्क करने के लिए करते हैं। सूत्रों के अनुसार, पाक मोबाइल कंपनियों की रेंज जानबूझकर ज्यादा रखी गई है, जिससे भारतीय सीमा में लगभग दो किमी तक का दायरा कवर होता है। इसी का फायदा तस्कर और आतंकी उठा रहे हैं।


पंजाब से लगी भारत-पाक सीमा से सटे पाकिस्तानी गांवों में आठ मोबाइल कंपनियों के 125 टॉवर लगे हैं। इनका कवरेज भारतीय सीमा के भीतर तक है। खुफिया विभाग से जुड़े उपिंदरजीत सिंह घुम्मन ने कहा कि हेरोइन और जाली नोट की खेप के साथ पाकिस्तानी मोबाइल कंपनियों के सिमकार्ड का आना चिंता का विषय बन रहा है।


सीमा से महज डेढ़ किमी की दूरी पर स्थित गांव पधाना में एक टॉवर लगा है। दो से चार किमी की दूरी पर भी कई टॉवर लगे हैं। सबसे ज्यादा 75 टॉवर हेरोइन की तस्करी के गढ़ माने जाने वाले कसूर में लगे हैं।


आतंकी या तस्कर पाकिस्तानी सिमकार्ड का इस्तेमाल इसलिए करते हैं, क्योंकि भारतीय मोबाइल कंपनियों के सिमकार्ड से पाकिस्तान बात करने से पकड़े जाने का खतरा होता है। साथ ही, सीमा क्षेत्रों में लगे एसटीडी बूथ से बातचीत करने पर भी सुरक्षा एजैंसियां संदिग्ध बातचीत को पकड़ लेती हैं।
 
Top