Punjab News हर बार मौत के पास से होकर गुजर जाता है सुनील

मोहाली.पिछले कई सालों से एशियाड सर्कस के रिंग में अपने कारनामे दिखा कर लोगों की तालियां बटौरने वाला सुनील मंडल हर बार अपना कारनामा दिखाने के दौरान मौत के पास से होकर गुजरता है। मोहाली के दशहरा ग्राउंड में पिछले कई दिनों से एशियाड सर्कस में कारनामा दिखाने वाले असम के बरकोटा रोड के पास रहने वाले 42 वर्षीय सुनील ने कहा कि वे 13 साल की उम्र से ही इस तरह के कारनामे दिखाने लगा था। उन्होंने कहा कि पांच फलां और मेंढक पीपा का खेल दिखाने के लिए जब रिंग में पहुंचते है तो मौत के पास ही होते है।

पांच फलां खेल के बारे सुनील ने कहा कि 12 फीट की उंचाई से करीब 14 किलो वजन का पांच तीखी करपाणों को अपने शरीर के उपर एक डंडे के सहारे से गिराता है। उससे पूछा गया कि क्या कभी कोई हादसा उसके साथ खेल दिखाने के दौरान हुआ है तो उसने कहा कि डंडे से जब पांच फलां को गिराया जाता है तो कभी कभी हाथ हिल जाने से शरीर के उपर की ओर आता है तो अपना बचाव किया जाता है।

मेढक पीपा खेल के बारे सुनील ने बताया कि अपनी शरीर को इतना लचीला बनाया हुआ है कि करीब डेढ फीट चौड़े और ढाई फीट लंबे एक पीपे के बीच से पूरा शरीर निकाल लेता है। इसके अलावा अपने दोनों पैरों को गर्दन पर रखने सहित ऐसे कारनामे दिखाते है जो हैरतअंगेज होता है।

खेल दिखाने से एक घंटा पहले रिहर्सल:- सुनील मंडल ने कहा कि रोज

खेल दिखाने से एक घंटा पहले रिहर्सल शुरू कर देता है। रिहर्सल के दौरान कड़ा अभ्यास किया जाता है। उनसे जब यह पूछा गया कि जिस तरह से अपने शरीर को तोड़ मरोड़ कर कारनामे दिखाते है तो इसके लिए कोई दवा लेते है तो उन्होंने कहा कि दवा रोज लेनी पड़ती है।
 
Top