सूरज से एक अरब गुना भारी ब्लैकहोल की खोज

aman1987

Aman Jatt
ब्रह्माण्ड की सबसे नाटकीय घटनाओं में से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें ‘बेहद भारी’ एक ब्लैकहोल एक सुदूरवर्ती आकाशगंगा से लाखों मील प्रतिघंटा की गति से दूर जा रहा है. यह दावा एक अंतरिक्ष शोधार्थी ने किया है.
वैज्ञानिकों का मानना है कि यह विशाल ब्लैकहोल द्रव्यमान में सूरज से एक अरब गुना ज्यादा है और अंतरिक्ष में छह लाख 70 हजार मील प्रतिघंटा की रफ्तार से अंतरिक्ष में उड़ रहा है.
नीदरलैंड्स की यूट्रेच्ट यूनिवर्सिटी की छात्रा मारियान हीदा ने यह खोज डच स्पेस रिसर्च इंस्टीट्यूट में अपनी शोध परियोजना के आखिरी वर्ष में की.
अंतरिक्ष में एक्स रे के हजारों स्रोतों का वर्गीकरण करते हुए उन्होंने इस ब्लैकहोल का पता लगाया जोकि आकाशगंगा के केंद्र में न होकर उसके किनारे पर पाया गया.
टेलीग्राफ में आई खबर में बताया गया है कि एक अरब प्रकाशवर्ष की दूरी पर स्थित यह पिंड वैज्ञानिकों को ब्लैकहोल प्रतीत हो रहा है.
 
Top