सचिन सबसे प्रभावशाली स्पोर्ट्सपर्सन

रिकॉर्ड्स के बादशाह सचिन तेंडुलकर को भारतीय खेलों का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति चुना गया है। 'स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड' की प्रभावशाली व्यक्तियों की वार्षिक सूची में खेलों से ज



ुड़े 50 व्यक्ति शामिल हैं। इनमें तेंडुलकर टॉप पर हैं। उनके बाद आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी दूसरे और फोर्स इंडिया के मालिक शराब व्यवसायी विजय माल्या तीसरे नंबर पर हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री और आईसीसी के भावी अध्यक्ष शरद पवार चौथे, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पांचवें और बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर छठे स्थान पर हैं।

भारतीय खेलों के 50 प्रभावशाली व्यक्तियों में से कुछ को सोमवार रात सम्मानित भी किया गया। इनमें तेंडुलकर के अलावा, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (50वें नंबर पर), पेइचिंग ओलिंपिक के गोल्ड विनर अभिनव बिंद्रा (41वें), चर्चिल ब्रदर्स टीम के मालिक चर्चिल अलेमाओ (48वें)और डेम्पो स्पोर्ट्स टीम के मालिक श्रीनिवास डेम्पो (49वें) भी शामिल हैं।

तेंडुलकर ने इस मौके पर कहा कि मैं देश के लिए दिल से क्रिकेट खेलना चाहता था। मैं अपने सपने को जी रहा हूं और दो-तीन पीढ़ियों के साथ खेला हूं। मैं टीम का खास सदस्य बनना चाहता था और ऐसा हुआ। उन्होंने कहा कि वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी बनाने वाला पहला बल्लेबाज बनने के लिए उन्हें अब भी बधाई संदेश मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि डबल सेंचुरी लगाने में बहुत साल लग गए, लेकिन मैं बहुत रोमांचित हूं।
 
Top