Punjab News हयूमन राइटस काउंसिल का एनआरआई सैल का प्रध&#236

मोहाली. गलोबल हयूमन राइटस काउंसिल ने अप्रवासी भारतीयों के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर एक एनआरआई सैल का गठन किया है। जिसके तहत अप्रवासी भारतीयों को हर तरह की सुविधाऐं दी जाएगी।

काउंसिल के चैयरपर्सन अरविंद ठाकुर ने पीसीए में प्रेसवात्र्ता कर कहा कि एनआरआई सैल के प्रधान के तौर पर डॉ. सोहन सिंह छिन्ना को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि भारत में अप्रवासी भारतीयों की प्रॉपर्टी को दबाया जा रहा है। इसके अलावा एनआरआई को कबूतरबाजी के नाम पर परेशान किया जा रहा है, इन सब मुश्किलों को हल करने के लिए कोशिश की जाएगी।

डॉ. सोहन सिंह छिन्ना ने कहा कि एनआरआईज के लिए कोई प्रोटेक् शन लॉ नहीं बन पाया है और न ही एनआरआईज की कंपलेन पर किसी तरह की कार्रवाई की जा रही है इसी को लेकर सैल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सैल के अन्य सदस्यों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी।
 

Attachments

  • hrc_f.jpg
    hrc_f.jpg
    9.4 KB · Views: 51
Top