इंग्लैंड से हारकर भारत सेमिफाइनल की दौड़ &#236

भारत के लिए हॉकी वर्ल्ड कप में सेमिफाइनल के रास्ते बंद हो गए हैं। इंग्लैंड के हाथों हारकर भारत दौड़ से बाहर हो गया है। इ
ंग्लैंड ने भारत को 3-2 से हराया। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी हार है। भारत अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद एक भी मैच नहीं जीत पाया है।

पहले हाफ में इंग्लैंड के सामने भारतीय टीम का खेल फीका नजर आया। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने शुरू से ही बॉल पर कब्जा बनाए रखा और इसका फायदा उन्हें 16वें मिनट में एक गोल के रूप में मिला। टिंडल ने डी के बाहर से आए पास को बहुत खूबसूरत तरीके से गोल के अंदर पहुंचाया।

इसके बाद भी भारतीय खिलाड़ियों में गोल उतारने को लेकर वह जुनून नजर नहीं आया, जिसकी दरकार इस मौके पर थी। दूसरी तरफ इंग्लैंड के हमले लगातार जारी रहे, हालांकि वे पहले हाफ में कोई और गोल नहीं कर पाए।


दूसरे हाफ के शुरुआती मिनटों में भी इंग्लैंड ने दबदबा कायम रखा और एक गोल और ठोक डाला। इसके बाद भारत के खेल में थोड़ी तेजी आई और उसने 54वें मिनट में अपना पहला गोल किया। गुरविंदर सिंह चांडी ने यह गोल किया। इसके कुछ ही देर बाद भारत ने एक गोल और उतारकर स्कोर 2-3 कर दिया।

खेल में अचानक हुए इस बदलाव ने दर्शकों की उम्मीदों को जगा दिया। भारत के लिए इस मैच में जीत जरूरी थी, क्योंकि इसमें हार का मतलब था सेमिफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाना। एक और अदद गोल के लिए भारतीय खिलाड़ी आखिरी सेकंड तक कोशिश करते रहे, लेकिन इंग्लैंड के तेज-तर्रार खेल के आगे उनकी एक न चली और इंग्लैंड ने मैच 3-2 से जीत लिया।

इंग्लैंड की टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी जीत है। चार मैचों में 12 पॉइंट्स के साथ वह पूल बी में टॉप पर बना हुआ है।
 

tomarnidhi

Well-known member
Re: इंग्लैंड से हारकर भारत सेमिफाइनल की दौड़ &

:thnx
 
Top